Followers

GREFA कनफेडरेशन ऑफ़ RWAs संस्था MCF और इकोग्रीन के साथ मिलकर वार्ड-28 को बनाएगी स्वच्छ

Greater Faridabad of RWAs will make Ward-28 swachh along with MCF and ecogreen

grefa-confederation-of-rwas-will-make-ward-28-swachh-mcf-ecogreen

फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ने एक आदेश के तहत  ग्रेफा कंफेडरेशन ऑफ आर॰डबल्यू॰ ए॰( रेज़ी) ग्रेटर फरीदाबाद  का चयन वार्ड नं 28 को स्वच्छ  बनाने के लिए नगर निगम फरीदाबाद के साथ मिलकर काम करने के लिए किया है।

आदेश के तहत विभिन्न शिकायतों व समन्वय की ज़िम्मेवारी भी सौंपी गयी है, इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी, सफ़ाई इंचार्गे व ईकोग्रीन के सूपर्वायज़र भी नामित किए गए है । इसके लिए सी॰एस॰आर॰ कार्यों के लिए प्रसिद्ध कम्पनी हिंदुस्तान सिरिंज को चुना गया है। 

वार्ड नम्बर 28 में बूढेना, कई सोसाययटी, भारत कॉलोनी, इंद्रा कॉम्प्लेक्स, वज़ीरपुर, मावई, बसेलवा, हरीनगर व लाढ़ोलि शामिल हैं. 

ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ के ट्रस्टीज़ सुश्री रेणु खट्टर, अधिवक्ता विंग कमांडर सतेंदर दुग्गल ( से.नि.) , अरुण भारतीय व रोहित रावत ने इस अहम ज़िम्मेवारी के चयन के लिए धन्यवाद दिया व दी गयी ज़िम्मेवारी पर खरा उतरने के लिए आश्वासन भी दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: