Followers

समाजसेवियों ने MCF कमिश्नर से किया नहरपार कोलोनियों में डेंगू नियंत्रण के लिए फ़ॉगिंग का अनुरोध

naharpar-vikas-morcha-faridabad-demand-fogging-mcf

फरीदाबाद 18 सितंबर: शुक्रवार को नहर पार विकास मोर्चा (रजि.) के अध्यक्ष अरुण शर्मा भारतीय ने ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ (रजि.) के ट्रस्टी अधिवक्ता विंग  कमांडर सतिंदर दुग्गल (पू.सै.) के साथ एम॰सी॰एफ़॰ कमिशनर यशपाल यादव से मुलाक़ात कर उन्हें बड़ौली गाँव से सम्बंधित कुछ समस्याओं के बारे में अवगत कराया व नहर पार कोलोनियों में डेंगू के बढ़ते हुए केसेज़ को ध्यान में रखते हुए फ़ॉगिंग की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। कमिशनर ने इन समस्याओं की ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया।

अरुण भारतीय ने बताया कि नगर निगम में लिए जाने की घोषणा के बाद से गाँव देहातो के बुरे हाल हो गए हैं.

arun-bhartiya

नगर निगम में आने के बाद से गाँव बडौली में से सफाई कर्मचारियों को हटा दिया गया है _जिसके कारण गाँव बडौली की_ नालियां गन्दगी से भरी पड़ी है। नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। लोगो का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। जिसकी शिकायत नहरपार विकास मोर्चा के अध्यक्ष अरुण भारतीय जी कई बार नगरनिगम व DC ऑफिस में कर चुके हैं लेकिन कोई इस समस्या के समाधान की नही सोच रहा है। 

इसी सिलसिले में आज अरुण भारतीय ने सेवानिवृत्त विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल जी जो कि ग्रेफा कंफेडरेशन के भी ट्रस्टी है के साथ नहरपार की समस्याओं के समाधान के लिए नवनियुक्त नगरनिगम आयुक्त श्री यशपाल यादव जी से मुलाकात की व गाँव बडौली के लिए जल्द से जल्द सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का अनुरोध किया।

नगरनिगम आयुक्त ने जल्दी ही गाँव बडौली में नालियों की सफाई कराने का आश्वासन दिया व गाँव की रेगुलर सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति का भी आश्वासन दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: