Followers

फरीदाबाद के लोग भी नहीं देख रहे फिल्म "ब्रह्मास्त्र", सिनेमाघरों में पसरा सन्नाटा

ranveer-alia-movie-brahmastra-flop-in-faridabad

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' कल रिलीज हो गई लेकिन पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, फरीदाबाद में भी #BoycottBrahamstra का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है, शहर के बहुत कम लोग ही फिल्म देखने जा रहे हैं, सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा हुआ है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मथुरा रोड पर सेक्टर 15-A में स्थित क्राउन प्लाजा PVR में आज दोपहर 11 बजे का शो है लेकिन ज्यादातर सीटें खाली है, ऊपर दी गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं. शहर के लगभग सभी सिनेमाघरों का यही हाल है. 

सिनेमाघरों में पसरे सन्नाटे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारी-भरकम बजट वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की है. हालाँकि फिल्म को हिट कराने के लिए फिल्ममेकर तमाम तिकड़म अपना रहे हैं, फर्जी कलेक्शन आंकड़े बता रहे हैं, करण जौहर के कुछ करीबी एनालिस्ट बता रहे हैं कि फिल्म की कमाई पहले दिन 35 करोड़ हुई, लेकिन हर जगह सिनेमा खाली हैं, तो इतनी कमाई कैसे हो सकती है, BOOK MY Show पर देखा जा सकता है कि कौन सिनेमा कितना भरा है और कितना खाली है. 

हालाँकि कुछ दर्शक सिनेमाघरों में रणवीर-आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' देखकर आ रहे हैं, उसमें से काफी निराश हैं और फिल्म देखना समय तथा पैसों की बर्बादी बता रहे हैं, अब इस फिल्म का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि शनिवार, रविवार को कितना कमाई करती है, अगर वीकेंड पर भी पहले दिन जैसा प्रदर्शन रहा तो इस फिल्म को सुपरफ्लॉप होने से कोई नहीं रोक पायेगा। 

जानकारी के अनुसार, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 410 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है, इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रबर्ती हैं, फिल्म के प्रोड्यूसर रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, नमित मल्होत्रा और मारिजके देसूजा हैं, इस फिल्म में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागर्जुन भी हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: