रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, फिल्म के बिजनेस पर बॉयकॉट ट्रेंड का असर जरूर पड़ेगा, इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता, क्योंकि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', रक्षाबंधन और लाइगर समेत कई फ़िल्में इसका ताजातरीन उदारहण हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र को ज्यादातर नकारात्मक समीक्षा मिल रही है। मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी इस फिल्म की समीक्षा की है और जो रेटिंग दी है, उसे देखकर निश्चित ही फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की नींद उड़ जाएगी।
मशहूर फिल्म समीक्षक और ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को निराशजनक बताया है और 2 स्टार रेटिंग दी है, जोकि बेहद कम रेटिंग है, उन्होंने कहा, VFX हाई है लेकिन कंटेंट उतना ही LOW है. उन्होंने कहा, ब्रह्मास्त्र फिल्म गेमचेंजर हो सकती थी लेकिन अफ़सोस ऐसा हुआ नहीं, मौके को गंवा दिया। ये एक आत्मविहीन फिल्म है. आपको बता दें कि तरण आदर्श ने 'लाल सिंह चड्ढा' को भी निराशजनक फिल्म बताया था, सिनेमाघरों में आमिर खान के इस फिल्म की क्या दुर्गति हुई थी देश-दुनिया ने देखा। फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई. अब फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
#OneWordReview...#Brahmāstra: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐⭐#Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could’ve been a game changer, but, alas, it’s a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview pic.twitter.com/5EOKJrtbiY
Post A Comment:
0 comments: