Followers

फरीदाबाद में 5.250 किलोग्राम के साथ जन्मी इस बिटिया को दे रहा हर कोई आशीर्वाद

daughter-of-5.250-kg-born-in-shahabad-village-of-faridabad

फरीदाबाद के शाहाबाद गाँव में एक बेटी का जन्म हुआ है, बेटी अपने आप में विशेष है, जब बेटी का जन्म हुआ तो डॉक्टर भी देखकर हैरान रह गई, क्योंकि जन्म के समय बिटिया का वजन 5.250 किलोग्राम है और पूरी तरह तंदरुस्त है, माँ भी बिल्कुल ठीक है. 'फरीदाबाद न्यूज़' ने बिटिया का वीडियो अपने चैनल पर दिखाया जो पूरे देश में वायरल हो रहा है, जाति-धर्म को किनारे कर हर कोई बिटिया को आशीर्वाद दे रहा है, बधाई देने वालों का तांता लगा है और सभी अच्छे स्वास्थ्य जीवन की कामना कर रहा है. बेटी के पिता का नाम वीरेंदर है. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि शादी के 7 साल बाद वीरेंदर के घर में किलकारियां बजी हैं वो भी बेटी के जन्म के रूप में जिसे माँ लक्ष्मी का रूप  माना जाता है.

आपको बता दें कि जब बच्ची का जन्म हुआ तो इसका वजन 5.250 किलोग्राम था, ये अपने आप में हैरान करनी वाली बात है, डॉक्टर भी हैरान रह गए क्योंकि आमतौर पर जन्म के समय बच्ची का वजन ढाई-तीन किलोग्राम से ज्यादा नहीं होता। डॉक्टरों ने कहा कि फरीदाबाद में पहली बार हमारे पास ऐसा केस आया है.

फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बच्ची के पिता वीरेंदर ने बताया कि 'शादी के सात साल बाद बच्ची हुयी है, हम सब परिवार वाले बेहद खुश हैं, बच्ची की माँ कुसुम ने भी फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बेटी के जन्म पर ख़ुशी जताई। बच्ची की दादी और दादा वीर सिंह ने भी प्रसन्नता जाहिर की, उन्होंने कहा, बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है. बच्ची का अच्छे से ख्याल रखेंगे। नीचे देखिये वीडियो।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: