Followers

फर्जी है फिल्म ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन, ट्रेड एनालिस्ट शेयर कर रहे गलत आंकड़े: कंगना रनौत

brahmastra-box-office-collection-is-fake-says-kangana-ranaut

अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, मौनी रॉय और नागार्जुन अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, आज से वर्किंग डे शुरू हो चुका है, फिल्म निर्माताओं की माने तो फिल्म ने तीन दिनों में जबरदस्त कमाई की, सौ करोड़ का आंकड़ा पार लिया है, फिल्म निर्माता आंकड़े शेयर करके जश्न मना रहे हैं, ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर जनता को शुरू से ही संदेह रहा है, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसपर मुहर लगा दी है, कंगना रनौत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फर्जी आंकड़े शेयर किये जा रहे हैं.

फिल्म ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस व् पद्मश्री अवॉर्डी कंगना रनौत ने कहा, बहुत से ट्रेड एनालिस्ट बॉक्स ऑफिस पर गलत आंकडे़ शेयर कर रहे हैं, उन्होंने कहा,  60-70 प्रतिशत से अधिक फर्जी आंकड़े हैं, फर्जी आंकड़े शेयर करने के लिए ट्रेड एनालिस्ट को मोटा पैसा दिया जाता है, फिलहाल अब वीकेंड खत्म हो चुका है, अब ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन देखना दिलचस्प होगा।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 31.5 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन 37.5 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन यानि रविवार को 39.5 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म का बजट 410 करोड़ रूपये है, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बजट से ज्यादा कमाई कर पाती है या लागत निकालने में असफल रहती है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: