Followers

CBI करेगी सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच

cbi-investigate-sonali-phogat-murder-case

हरियाणा की स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस की अब सीबीआई जांच होगी, जो मांग परिवार की तरफ से की जा रही थी आख़िरकार वो मांग पूरी हुई है, परिवार को शुरुवात से ही सोनाली फोगाट की रहस्यमई मौत पर शक था, जिसकी वजह से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, अब गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सोनाली फोगाट टिक-टॉक स्टार थी, भाजपा की नेता थी, जिंस्की गोवा में मौत हुई थी, वो भी रहस्यमई अंदाज में मौत हुई थी, पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला लेकिन बाद में मामला सीधे-सीधे ड्रग्स से जुड़ा साजिश का एंगल सामने आया. 

गोवा सरकार ने जानकारी दी है कि सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है, हरियाणा सरकार और परिवार की मांग पर जांच सीबीआई को सौंपी गई है, आपको बता दें कि इस मामलें में आरोपी और पीड़िता हरियाणा से जुड़े हुए हैं, केस का दायरा हरियाणा, दिल्ली, गोवा और नोएडा, इन जगहों से जुड़ा हुआ है, सीबीआई एक ऐसी संस्था है जो पूरे देशभर में काम करके, पूरे मामलें को सुलझा सकती है. आपको बता दें कि इस मामलें में अबतक गोवा पुलिस कई बड़ी गिरफ्तारियां कर चुकी है.

गौरतलब है कि पिछले महीनें गोवा के अंजुना इलाके में स्थित कर्लीज रेस्टोरेंट है में सोनाली फोगाट की रहस्यमई मृत्यु हो गई थी, सोनाली फोगट मृत्यु से पहले बेसुध अवस्था में अपने पीए सुधीर सांगवान और उनके साथी सुखविंदर के साथ दिखी थी, आरोप है कि दोनों ने सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया। ड्रग्स के ओवरडोज से सोनाली की हालत बिगड़ गई और फिर उनकी मौत हो गई.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: