Followers

नितिन सिंगला ने माँगा प्रियांशु और गुड़िया के लिए न्याय, दीपेंदर हुड्डा ने भी किया समर्थन

nitin-singla-took-out-candle-march-to-get-justice-for-priyanshu

फरीदाबाद में कुछ दिन पहले एथलीट प्रियांशु का मर्डर हो गया था, पिछले महीनें आजाद नगर बस्ती में नाबालिग बालिका के साथ न सिर्फ जघन्य बलात्कार हुआ बल्कि उसकी ह्त्या भी कर दी गई, अभी तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है, न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार ने फरीदाबाद यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ( शहरी ) नितिन सिंगला से साथ माँगा, नितिन सिंगला पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कल ( 11 ) सितंबर को सड़क पर उतरे। इलाके के आसपास लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगभग ढाई किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए यह कैंडल मार्च पटेल नगर से शुरू होकर प्रेमनगर तक पहुंचा। नितिन सिंगला ने कहा, जब तक पीडित को न्याय नहीं दिला देंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे।

मीडिया से बात करते हुए फरीदाबाद यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ( शहरी ) नितिन सिंगला ने कहा, प्रियांशु राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था, उसकी ह्त्या से देश ने एक प्रतिभावान खिलाड़ी खोया है, उन्होंने कहा, पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिलवाये। तभी ऐसी हत्याएं रुकेंगी। उन्होंने कहा, ये बड़े शर्म की बात है कि एक प्रतिभावान खिलाड़ी की ह्त्या कर दी गई. 

नाबालिग से बलात्कार और ह्त्या मामलें में नितिन सिंगला ने कहा, पुलिस अबतक गुड़िया ( बदला हुआ नाम ) के दुष्कर्मियों व् हत्यारों को नहीं पकड़ पाई, इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है? उन्होंने कहा, पुलिस जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार करे, सरकार फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलवाकर जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी सजा दिलवाये। यह मामला जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा के पास पहुंचा तो उन्होंने भी #Justice4Priyanshu लिखकर न्याय की लड़ाई में नितिन सिंगला का साथ दिया।

आपको बता दें कि 30 अगस्त को सेक्टर-12 खेल परिसर से प्रैक्टिस करके लौट रहे राष्ट्रीय स्तर के खिलाफी प्रियांशु की हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने इस मामलें में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट है लेकिन उनका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाये ताकि दोबारा कोई ऐसी जुर्रत न कर सके. प्रियांशु एक प्रतिभावान खिलाड़ी था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छोटी सी उम्र में उसने ढाई सौ से अधिक मेडल जीता था. 

आजादनगर बस्ती में 11 अगस्त को एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार किया गया और उसकी ह्त्या कर दी गई, पुलिस ने आरोपियों पर इनाम रखा है, हालाँकि पुलिस अभी तक ऐसी विकृत मानसिकता के अपराधियों को पकड़ नहीं पायी है। जिस कारण अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय भी नही मिला है।  इस कारण क्षेत्र की जनता में भय व आक्रोश व्याप्त है। 


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: