Followers

लारेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी और कौशल समेत कई गैंगस्टरों के 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी

nia-raids-on-bases-of-lawrence-bishnoi-kala-jathedi-and-kaushal

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई, बम्बइया, कौशल चौधरी और काला जठेड़ी समेत उत्तर भारत के बड़े गैंगस्टरों के ठिकानों पर आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने छापेमारी की है, जानकारी के अनुसार, NIA ने 3 राज्यों में गैंगस्टरों के 60 ठिकानों पर छापेमारी की है, बताया जा रहा है कि पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में 60 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, कुछ गैंगस्टरों के खालिस्तानियों से सम्पर्क की बात सामने आई थी, खासकर पंजाब के गैंगस्टरों की, जिसके बाद NIA ने छापेमारी की है.

गौरतलब है कि जितने गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है, इन सभी पर अलग-अलग राज्यों में लूट, ह्त्या, ह्त्या के प्रयास समेत बहुत सी धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं, सिद्धू मूसेवाला की ह्त्या में लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था, पंजाब के फाजिल्का से तालुक रखने वाले लारेंस बिश्नोई पर 25 संगीन मुकदमें दर्ज हैं,  बताया जाता है कि जेल से ही लारेंस अपना काला साम्राज्य चलाता है.

खूंखार गैंगस्टर काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है, इसपर भी कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं, हरियाणा  पुलिस ने इसपर 7 लाख का इनाम भी रखा थ, कौशल चौधरी भी हरियाणा के कुख्यात बदमाशों में से एक है, विदेश में बैठकर अपनी गैंग को चलाता है, इसपर भी ह्त्या, डकैती और किडनैपिंग के मुकदमें दर्ज हैं. फरीदाबाद के कोंग्रेसी नेता विकास चौधरी की हत्या में कौशल गैंग का ही नाम सामने आया था.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Post A Comment:

0 comments: