हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ में सरेंडर किया और ACJM कोर्ट ने सपना को कस्टडी में ले लिया। सपना चौधरी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था, अगर सरेंडर न करती तो पुलिस ने उन्हें ढूढ़कर गिरफ्तार करती।
आपको बता दें कि हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में 14 अक्टूबर को 2018 को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, आरोप था कि 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक शो का आयोजन किया गया था. लेकिन सपना नहीं पहुँची, सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी एफआईआर में शामिल किये गए थे.
दर्शकों ने 300-300 रुपये देकर सपना चौधरी का डांस देखने के लिए टिकट खरीदा था. सपना चौधरी के इस शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन जब सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं तो दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किये गए. उसकी बाद सपना चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई.
Post A Comment:
0 comments: