Followers

फरीदाबाद में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव सम्पन्न, 66 प्रतिशत हुआ मतदान

zila-parishad-and-block-samiti-election-in-faridabad

फरीदाबाद, 22 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को जिला परिषद 73 सदस्यों  और जबकि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 243 लोगों सहित आज मंगलवार को  पंचायत समिति सदस्यों के लिए फरीदाबाद ब्लाक से  60 बल्लभगढ़ ब्लाक से 118 और तिगांव ब्लॉक से 65 लोगों भविष्य जिला के मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक हुआ लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि कई बूथों पर मतदाताओं की लाइन भी लगी हुई थी।  

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए थे कि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो। जिला के मतदाताओं ने प्रशासन और पुलिस का सहयोग करके निर्बाध रूप से मतदान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान आज मंगलवार को डाले गए। डीसी विक्रम ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण में फरीदाबाद जिला में आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान किया गया।

जिला में कुल 228080 मतदाता हैं, इनमें से 122692 पुरुष और 101228 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15 हैं। इनमें से 148353 मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले गए हैं। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: