Followers

जानिये भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने किसको बताया JJP यानि 'जमानत जब्त पार्टी'

tejashwi-surya-told-AAP-that-JJP-means-jamanat-jabt-party

बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद और 'भारतीय जनता युवा मोर्चा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आम आदमी पार्टी ( AAP ) को JJP बताया है, उन्होंने कहा, मैं AAP को नहीं जानता हूँ लेकिन JJP को जानता हूँ, सूर्या ने JJP का फुलफॉर्म भी बताया। 

आपको बता दें कि भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने टीवी9 भारतवर्ष चैनल के एक कार्यक्रम में AAP को JJP ( जमानत जब्त पार्टी ) करार दिया। तेजस्वी सूर्या ने कहा, मैं AAP को नहीं जानता, लेकिन मैं JJP- जमानत जब्त पार्टी को जानता हूं। उन्होंने कहा, उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वह जिस राज्य में जाकर चुनाव लड़ते हैं, वहां से सभी सीटों पर उनकी राशि जब्त होती है। यह निश्चित है कि गुजरात में भी यही परिणाम होगा।


दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रही AAP पर तेजस्वी सूर्या ने तंज कसते हुए कहा, ये पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहां-वहां हर सीटों पर जमानत जब्त करा लेती है, चाहे वह यूपी चुनाव हो, गोवा चुनाव हो या उत्तराखण्ड चुनाव हो, हर चुनावों में ये पार्टी जमानत जब्त करा लेती है, गुजरात चुनाव में भी इस पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी, इसलिए मैं AAP को नहीं बल्कि JJP जमानत जब्त पार्टी को जानता हूँ.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: