Followers

पृथला विधानसभा के गाँव अलावलपुर में नरक जैसे हालात, CM-PM और विधायक NP से की गयी सुनवाई की अपील

prithla-vidhansabha-alawalpur-village-shiv-mandir-kalyan-marg-water-logging

फरीदाबाद, 3 नवंबर: पृथला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गाँव अलावलपुर में नरक जैसे हालात हैं, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और विधायक नयनपाल रावत से मामले पर तुरंत कार्यवाही की प्रार्थना की गयी है। 

शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे गाँव अलावलपुर, पृथला विधानसभा, जिला पलवल में शिव मंदिर, कल्याण मार्क के पास गन्दगी का ढेर और गन्दा पानी भरा हुआ है, जोहड़ में भरे गन्दी पानी एवं उसकी बदबू की वजह से हम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और बीमारियां फ़ैल रही हैं.

देवेंद्र ने बताया कि पंचायत समिति से बार बार निवेदन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कृपया इस तरफ ध्यान दिया जाए एवं समस्या का समाधान किया जाय। 

ट्विटर पर की गयी शिकायत के बाद CMO ने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर माँगा लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है। 

alavalpur-village-news
वास्तव में ट्विटर पर CMO की तरफ से सभी शिकायतकर्ताओं का मोबाइल नंबर माँगा जाता है लेकिन एक्शन कुछ भी नहीं होता है क्योंकि CMO का अपने अधिकारियों पर कंट्रोल ही नहीं है। जब CMO शिकायतकर्ताओं से उनका मोबाइल नंबर मांगता है तो लोग खुश हो जाते हैं लेकन जब CMO का रिप्लाई आने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता तो लोगों का गुस्सा बढ़ जाता है, यही गुस्सा इस चुनाव में दिखा है. भाजपा बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पायी। CMO को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: