Followers

पैर रखते ही टूट गया सीवर का ढक्कन, कहीं सीमेंट की जगह बालू से तो नहीं बनाये जा रहे ढक्कन

Faridabad Jawahar Colony news in hindi

faridabad-jawahar-colony-sewerage-manhole-broken-news

फरीदाबाद, 16 दिसंबर: कई बार देखने में आता है कि सीवर के ढक्कन काफी कमजोर होते हैं और जल्द ही टूट जाते हैं, सीवर के ढक्कन को मजबूत सीमेंट से बनाना चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि सीमेंट की जगह बालू या रेट का अधिक इस्तेमाल होता इसलिए ढक्कन कमजोर रह जाते हैं.

यह फोटो फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड, नजदीक VM स्कूल, भगवती स्टूडियो वाली गली की है, सीवर के ढक्कन पर पैर रखते ही ढक्कन टूट गया. ढक्कन में घटिया मैटेरियल के इस्तेमाल से यह कमजोर हो चुका था, अगर अच्छा मैटेरियल इस्तेमाल हो तो ढक्कन कभी टूट ही नहीं सकता।

नगर निगम के अफसरों को इसपर ध्यान देना चाहिए और ढक्कनों में घटिया मैटेरियल इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: