फरीदाबादः पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी के तीन मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कृष्ण है जो पलवल जिले का रहने वाला है आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी की धाराओं के तहत फरीदाबाद में तीन मुकदमे दर्ज है..
जिसमें दो मुकदमे थाना आदर्श नगर तथा एक मुकदमा थाना मुजेसर में दर्ज है जिसमें आरोपी ने पिछले 1 महीने में तीन अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की गई तीनों मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात आरोपी के कब्जे से तीनों मोटरसाइकिल बरामद किया गया।। आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और इसी के चलते उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: