Followers

ग्रेटर फ़रीदाबाद की समस्याओं को लेकर DCM दुष्यंत चौटाला के पास पहुंचे ग्रेफा के सोशल एक्टिविस्ट

नहर पार ग्रेटर फ़रीदाबाद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नलिन हुड्डा, ज़िलाअध्यक्ष युवा जननायक जनता पार्टी की अगुवाई में ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के ट्रस्टी व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल व ग्रेटर फ़रीदाबाद के अन्य निवासियों ने उपमुख्यमंत्री व फ़रीदाबाद ग्रेवंस कमिटी के चेयरमैन दुष्यंत चौटाला से दिल्ली में मुलाक़ात की व समस्याओं के बारे में ज्ञापन दिया व हाई राइज़ बिल्डिंज़ के लिए फ़ायर फ़ाइटिंग के लिए हायड्रॉलिक प्लैट्फ़ॉर्म की आवश्यकता को दोहराया. दुष्यंत चौटाला ने एफ़॰एम॰डी॰ए॰ के सी॰ई॰ओ॰ सुधीर राजपाल से बात की व इस समस्या को हल करने के आवश्यक निर्देश दिए.

चौटाला से मुलाक़ात की बाद युवा जे॰जे॰पी॰ के ज़िलाध्यक्ष नलिन हुड्डा की अगुवाई  में ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ, नवनीत गुम्बेर,शेरी सक्सेना व सेवा निव्रत विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने सोमवार को एफ़॰एम॰डी॰ए॰ के सी॰ओ॰ सुधीर राजपाल से उनके गुरुग्राम स्थित कार्यालय में मुलाक़ात की व हाई राइज़ बिल्डिंज़ के लिए अग्नि शमन हायड्रॉलिक प्लाट्फ़ोर्म की माँग दोहरायी।

सुधीर राजपाल ने प्रतिनिधि मंडल को बताया की अग्नि शमन हायड्रॉलिक प्लाट्फ़ोर्म के लिए 18 करोड़ का बजट मंज़ूर कर निर्धारित विभाग को टेंडर के लिए भेज दिया गया है व इस प्रक्रिया को पूरा होने में पाँच से छः माह का समय लगेगा।

इसके अलावा प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर फ़रीदाबाद में सेक्टर 75 से सेक्टर 80 तक की सड़कों की बदहाल हालात के बारे मे भी सुधीर राजपाल को अवगत कराया गया व राजपाल ने जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम प्रारम्भ कराने का आश्वासन दिया. स्ट्रीट लाइट्स, पीने के पानी व सीवेरेज समस्या के बारे में भी उन्होंने जल्द ही व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया।

सुधीर राजपाल ने ग्रेटर फ़रीदाबाद के प्रतिनिधियों को फ़रीदाबाद स्थित कार्यालय मे उनसे समय समय पर मिलने व समस्याओं पर वार्तालाप के लिए  भी आमंत्रित किया .

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: