OYO होटलों में अक्सर लड़कियों के साथ अत्याचार होने की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन अब OYO में लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं, जी हाँ! फरीदाबाद में एक OYO होटल में एक लड़के के साथ कुकर्म ( बलात्कार ) करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, पीड़ित युवक को ईलाज के लिए बीके अस्पताल में एडमिट कराया गया है. ये पूरा मामला NIT-3 में चिमनीबाई धमर्शाला के सामने बीकानेर के बगल में खुले OYO Hotel My Dream का है. पीड़ित युवक ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए अपने साथ हुई आपबीती को बयां किया।
पीड़ित युवक ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया 'मुझे राकेश सेहरावत ने OYO होटल में धोखे से बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ गलत काम किया, उसने कहा कि राकेश के साथ कुछ और युवक थे जिन्हें मैं पहचानता नहीं, पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि मै जान बचाकर होटल से कूदकर भागा, होटल की ऊंचाई लगभग 15 फिट है, फ़िलहाल 3 नंबर चौकी की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. चौकी इंचार्ज सोमपाल सिंह ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी की जायेगी। नीचे दिया गया वीडियो देखकर विस्तार से पूरे मामलें को समझ सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: