NIT 86 के विधायक सतीश कुमार फागना ने नगला इंक्लेव पार्ट-1 में एक वादा किया था जो हवा हवाई साबित हो रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, दरअसल विधायक सतीश फागना ने 24 जनवरी को नंगला इन्क्लेव पार्ट-1 में बाबा मोहन राम मंदिर के पास गली नंबर-12 में सीवर लाइन का उद्घाटन किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उद्घाटन के दौरान विधायक सतीश फागना ने वादा किया था कि 18 इंच की सीवर लाइन डलेगी। लेकिन जब काम शुरू हुआ तो 12 इंच की सीवर लाइन डाली जा रही है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि 12 इंच की सीवर लाइन तो पहले से ही डली है, जो कामयाब नहीं है और ब्लॉक पड़ी रहती है, समस्या को देखते हुए विधायक जी ने कहा था कि 18 इंच की सीवर लाइन डलवाएंगे ताकि ब्लॉकेज न हो लेकिन ठेकेदार 12 इंच की ही डाल रहा है. वहीँ ठेकेदार से बात करने पर उन्होंने बताया है कि 12 इंच की ही सीवर लाइन डालने का टेंडर हुआ है तो 12 इंच ही डलेगी। सवाल ये उठता है कि जब समस्या की जड़ ही 12 इंच की सीवर लाइन थी तो दोबारा 12 इंच की सीवर लाइन डालने से समस्या का समाधान कैसे हो जायेगा?
अब सवाल यह उठता है कि जब 12 इंच की ही सीवर लाइन डालने का वर्कआर्डर हुआ हुआ है तो विधायक सतीश फागना ने क्यों वादा किया कि 18 इंच की सीवर लाइन डाली जाएगी? इसी बात को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. जानकारी के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये से ज्यादा की लागत से ये सीवर लाइन डाली जा रही है. नीचे वीडियो देख सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: