फरीदाबाद 28 मार्च: फरीदाबाद को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद नगर निगम ने कार्यवाही शुरू कर दी है, लगातार नगर निगम अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चला रहा है, आज इसी अभियान के तहत एनआईटी के तिकोना पार्क में नगर निगम विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने अतिक्रमण को हटाया, जिसमें रेहड़ी और दुकानदारों द्वारा निगम की जमीन पर बनाए गए सेड धराशाही किए गए.
तोड़फोड़ की इस कार्यवाही में ड्यूटी मजिस्ट्रेट निगम के कार्यकारी अभियंता (एक्सईन ) नितिन कादियान के साथ जेई हर्ष चपराना के साथ-साथ कोतवाली थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निगम के अधिकारी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। तोड़फोड़ के जेई हर्ष चपराना ने फरीदाबाद निगम क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह निगम की जमीनों पर अतिक्रमण न करें उन्होंने कहा कि लोगों को सुगम आवागमन देने और शहर को सुंदर बनाने की दिशा में यह कार्रवाई की जाती है उन्होंने अपील में कहा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के अंदर ही सामान रखें ताकि शहर वासियों को मार्केट आने-जाने के साथ-साथ इमरजेंसी पड़ने पर कोई परेशानी न हो।
Post A Comment:
0 comments: