Followers

NIT-86 में बदबूदार जलभराव की समस्या से लोग परेशान, घर के बाहर निकलना हुआ मुश्किल

people-troubled-by-the-problem-of-smelly-waterlogging-in-NIT-86

फरीदाबाद के एन.आई.टी 86 बाल कल्याण पॉकेट में लम्बे समय से गंदे और बदबूदार जलभराव की समस्या है, जलभराव की समस्या का समाधान के लिए यहाँ के लोग नगर-निगम के चक्कर काटकर थक चुके हैं, अपने जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगा लिए लेकिन कोई इनकी समस्या सुनने वाला नहीं है, जलभराव की समस्या से परेशान यहाँ के लोग बहुत आक्रोशित हैं.

आक्रोशित लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, निवर्तमान पार्षद ललिता यादव और विधायक नीरज शर्मा ने जलभराव की समस्या का समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया। अगर प्रयास करते तो समाधान जरूर निकल जाता। 


बाल कल्याण पॉकेट में रहने वाले लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण आए दिन बच्चे-बुजुर्ग गंदे पानी में गिरते रहते हैं, गंदे पानी जमा रहने के कारण जहरीले मच्छर भी बहुत हो गए हैं जो पानी और खाद्य पदार्थों को दूषित कर अनेक प्रकार की बीमारियों का कारण बनते हैं। लोगों का कहना है कि हालत इतनी खराब है कि अब रिश्तेदार भी यहाँ आने से कतराते हैं, यहाँ तक कि शादी के लिए घरो में लड़की देने से मना कर दिया जाता है, न रिश्तेदार आते हैं, ना ही यहां कोई बारात आ पाती है.


लोगों ने कहा, हम HOUSE TAX, ELECTRICITY BILL, WATER SUPPLY BILL सभी चीजे भरते है फिर भी हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है, आने वाले लोकसभा चुनाव में अब हम किसी भी नेता को वोट तभी देंगे, जब हमारी गालियाँ साफ़ होगी और सीवर की निकासी सही रूप से होगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इनकी समस्या का समाधान होगा या नहीं? नगर निगम और जनप्रतिनिधि इनकी परेशानियों को समझते हैं या नहीं?

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: