Followers

रंग लाया दीपक आजाद का संघर्ष, हार्डवेयर चौक पर अवैध मीट दुकानों के सामने खड़ी हुई दीवार

hardware-chowk-meat-shop-news

हार्डवेयर चौक पर बनी अवैध मीट दुकानों को लेकर लम्बे समय से मामला गरमाया हुआ है, मीट की दुकानों के बाहर दुकानदार मीट के अवशेष फेंक देते थे, जिसकी वजह से वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ता था, आए  दिन दुकानों के बाहर रेहड़ी लगी होती थी, जिसकी वजह से रोड पर ट्रैफिक की समस्या बन जाती थी, लोग इस वजह से भी बहुत ज्यादा परेशान होते हैं. 

लोगो की परेशानी देखते हुए एडवोकेट दीपक आज़ाद ने हार्डवेयर चौक पर बनी अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ आवाज उठाई और प्रशासन से दुकानों को बंद करवाने की अपील की, उन्होंने मांग की कि बिना लाइसेंस के चल रही सभी दुकानों को बंद करवाया जाय, दीपक आजाद लगभग एक महीने से लगातार  मीट संचालकों से यह मांग कर रहे थे कि मीट को खुले में न काटे और न ही दुकान के मुर्गे/बकरे रखें। 

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक आज़ाद ने यह भी मांग की कि लाइसेंस बनवाकर ही दुकान खोलें वह भी गेट अंदर की तरफ हो, हालाँकि दीपक के आवाज उठाने से कुछ दुकानदार नाराज हुए और कुछ दुकानदार खुश भी हुए, दरअसल जो दुकानदार नियमों का पालन करते हुए अंदर की तरफ दुकाने लगाते हैं वह तो खुश थे लेकिन जो दुकानदार बाहर की तरफ गेट खोलकर दुकान लगाते हैं और गंदगी बाहर फेंक देते हैं वह दुःखी थे.

दुकाने बंद न होने की वजह से दो दिन पहले हिन्दू नेता दीपक आज़ाद हार्डवेयर चौक पर अपने साथियो के साथ धरने पर बैठ गए जिसके बाद नगर निगम हरकत में आया और मीट की दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया, इसके बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने दिवार खड़ी कर ली है, नीचे आप वीडियो देख सकते है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: