Followers

पलवल में AAP ने 10 वॉर्ड में उतारे थे उम्मीदवार, सभी हारे, चेयरमैन पद पर नवीन रोहिल्ला भी हारीं

aam-aadmi-party-lost-in-palwal-municipal-council-elections

पलवल में रविवार को निकाय चुनाव हुए थे और आज नतीजे घोषित कर दिए गए, नगर परिषद् चेयरमैन और 31 वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था. पलवल नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ यशपाल 2756 वोटों से विजयी हुई, दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार रहे, तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीर कुमार रहे और चौथे स्थान पर AAP उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला रहीं, मतदान से पहले नवीन रोहिल्ला बड़ी जीत के दावें कर रही थी लेकिन जब नतीजे आये थे चौथे नंबर पर रहीं। 

पार्षद पद के लिए आम आदमी पार्टी ने 31 वार्डों में से 10 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे, सभी AAP प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. AAP की तरफ से वॉर्ड 2, 5, 7, 14, 15, 16, 18, 23, 28 और वॉर्ड 29 में प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन जनता ने सभी को नकार दिया।

नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़े भाजपा उम्मीदवार डॉ यशपाल को 23423 वोट मिले, निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार को 20667 वोट मिले, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीर कुमार को 14209 वोट मिले जबकि 'AAP' उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला को 10416 वोट मिले।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: