Followers

महिला ने पलवल में फर्जी डिग्री से बनवाये DL और वीजा, FIR दर्ज, पुलिस से गिरफ्तारी की मांग

palwal-police-fir-358-against-shefali-for-fake-degree-dl-viza
 

पलवल : पलवल में एक गड़बड़झाला सामने आया है, एक महिला ने फर्जी डिग्री से ड्राइविंग लइसेंस भी बनवा लिया और जाली दस्तावेजों से ऑस्ट्रेलिया का वीजा बनवाकर विदेश भी घूम रही है, जब महिला के कारनामे का पता चला तो पलवल सदर थाना पुलिस ने महिला शेफाली और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

मुक़दमे की डिटेल - FIR No - 358, U/s - 120B, 420, 467, 468, 471, Date 16-11-2022

आरोपियों के नाम - 

1. शैफाली पुत्री विनोद थरेजा 

2. श्रीमति ज्योति पत्नि विनोद थरेजा, निवासीगण मकान नं० ए- 14/4, न्यू कालौनी, पलवल

शिकायत की डिटेल:

शिकायतकर्ता गोविन्द राम पुत्र स्व० श्री शीशराम ने अपनी शिकायत में लिखा है - श्रीमान जी, शैफाली पुत्री विनोद थरेजा निवासी मकान नं० ए-14/4, न्यू कालौनी, पलवल जोकि मेरे छोटे भाई की घरवाली थी। जो अब उनका तलाख हो चुका है। और आस्टैलिया में रहती है। शैफाली ने फर्जी डिग्री बनवाकर और उसके आधार पर डैकयो इंडिया लि० कम्पनी व गोईंग बनानाज लि० कम्पनी में नौकरी की थी। इसके अतिरिक्त शैफाली ने अपनी फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करके अपना वीजा पाने के लिए भी किया था। जिसमें शैफाली का आवेदन आई०डी० संख्या 1125605269, फाईल संख्या बी०सी०सी० 2017/4263247 दिनांक 13.11.2017 व आई०डी० संख्या 270ई23329 दिनांक 14.04.2019 है। श्रीमान शैफाली ने जाली शैक्षणिक दस्तावेज रखने / बनवाने, शैफाली द्वारा झूठ बोलकर धोखेबाजी से शादी करने, शैफाली व इसके परिवार द्वारा अपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने आदि के आरोपो से आप अवगत हो । मेरे छोटे भाई के द्वारा दी गई दरखास्त पर पूर्व समय मे आगामी कार्यवाही अमल में लाते हुऐ एक सिपाही को दिनांक एक नोटिस जोकि उन्ही के कार्यालय से जारी है को इनरोलमेंट नंबर 111ABSPCM000001859 की Verification करने के लिए रजिस्ट्रार श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान के लिए रवाना किया था और इस संबंध मे श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान ने जवाब देते हुए स्पष्ट कहा कि 'शैफाली का जो एनरोलमेंट नंबर दर्शाया गया है वह हमारी यूनिवर्सिटी से जारी नहीं है, सैफाली हमारी शिष्या नहीं है, सम्बंधित शैक्षणिक दस्तावेज असली / वास्तविक नहीं हैं और ना ही उसने हमारे यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की है। श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान ने तमाम बिंदुओं का जवाब देते हुए अपने कार्यालय से पत्र जारी किया था। जो यह सूचना मैने आपके कार्यालय की आर०टी०आई० शाखा से प्राप्त की हुई है। श्रीमान एक-एक सबूत एक ही बात उस पहलू पर यह दर्शाती है कि धोखाधड़ी और जालसाजी का कितना बड़ा खेल इस दुनिया में खेला जाता है। शैफाली ने लाईसैंसिंग अथोरिटी, पलवल से अपना ड्राईविंग लाईसैंस धोखाधडी व जालसाजी करके बनवाने व एक अन्य मामले मे भी दो फर्जी हल्फनामो बनवाने के संबंध में मुकदमे पलवल जिले मे ही दर्ज है। जिनमें अभी भी सैफाली की गिरफ्तारी बकाया है। श्रीमान जी, मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि कृपया करके सिर्फ और सिर्फ एक बार मेरी इस अर्जी को अपने तरीके से जांच करते हुए फैसला लें। आपका फैसला मेरे लिए भगवान का फैसला होगा। मेरे पास जो भी तमाम कागजात है वो मैं आपको इस दरखास्त के साथ संलग्न कर रहा हूं। उपरोक्त दशाये मामले से शिक्षा का स्तर भी प्रभावित हुआ है। एक निष्पक्ष कार्यवाही के लिए, मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सदर थाना पुलिस ने गोविंदराम की शिकायत पर धारा 420, 467, 468, 471, 120B IPC के तहत मुकदमा नंबर 358 दर्ज किया है हालाँकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि फर्जी डिग्री कहाँ से बनवाई, उसके आधार पर फर्जी वीजा कैसे हासिल किया और इस अपराध में अन्य कौन कौन से लोग शामिल हैं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: