Followers

पलवल की बेटी चढ़ी दहेज़ की बलि, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

girl-was-killed-because-of-dowry-in-palwal

दहेज़ के कारण हो रही हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, पलवल में दहेज़ के कारण एक नवविवाहिता को मार डाला गया, मृतक नवविवाहिता के परिजनों ( मायके वालों ) का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उसका पति और सास उसका शोषण करते थे। और अब मार डाला। पलवल के अलावलपुर में रहने वाली लड़की का विवाह सहराला निवासी किशन लाल के पुत्र घीरज से 21 मई 2021 मे हुआ था. पिता की शिकायत पर पलवल पुलिस ने आईपीसी की धारा 120-B, 304B, 498-A के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

पलवल पुलिस का कहना है कि '7 मार्च को सूचना मिली कि शीतल पत्नी धीरज ने फांसी लगा ली है, मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो शीतल कमरे के अंदर पंखे से फांसी पर लटकी हुई थी. मृतका के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

मृतका के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 'मै ओमप्रकाश पुत्र फुल सिह गाव अलावलपुर का निवासी हूँ, मेरी पुत्री शीतल का विवाह सहराला के निवासी किशन लाल के पुत्र घीरज से 21 मई 2021 मे हुआ था, विवाह के कुछ दिनो के बाद ही दहेज के कारण उसे मारते-पीटते थे व लडकी से लगातर कार की मांग करते थे। जिस वजह से मेरी बेटी शीतल पहले भी दो महीने घर रही पर समाज के दबाव की वजह से और उनके पँचो के कहने पर हमने लडकी को वापिस भेज दिया। लेकिन कुछ दिनो बाद ही लडकी की सास सतन, भाभी बन्दना लडके की (जिसके साथ घीरज के नाजायज सम्बन्ध थे) मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे। बार-बार कार की मांग करते थे। इसमे लडके के फुफा समय सिह का साथ था। 

फुफा समय सिह ही इनको हर तरह से स्पोर्ट करते थे। यहा तक की उसने भी मेरी बेटी को कई बार पिटा था मेरी बेटी मुझे बोलती थी। श्रीमान जी, लडके की भाभी, भाई भुप सिह, माता सतन, पिता किशन लाल व खुद लडका घीरज ने मिलकर कल रात 06.03.2022 को दहेज के कारण पीट पीट कर मार डाला और गुमराह करने के लिये फासी पर लटका दिया। श्रीमान जी, इन्होने दहेज के कारण मेरी बेटी को मार डाला। मै गरीब आदमी हु । मै इतना दहेज कहा से देता । श्रीमान जी, मेरी आपसे हाथ जोडकर विनती है कि इनके साथ कडी से कडी कार्यवाही की जावे। इन्हे सजा दी जावे ताकि आगे किसी गरीब बाप की बेटी के साथ ऐसा ना हो। लाचार व बेबस पिता आपसे ( पलवल पुलिस ) हाथ जोडकर विनती करता है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: