Followers

4 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑटो से रेकी कर करता था चोरी

police-arrested-accused-shahid

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र की टीम ने रेकी करके चोरी की घटनाओं अंजाम देने वाले आरोपी पितम्बर को 25 फरवरी को बदरपुर बोर्डर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी ऑटो चला कर दिन में मकानो की रेकी करता है। आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के बदरपुर बोर्डर से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी पितम्बर ने वर्ष 2018 में फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहने वाले कर्नल के मकान को देखा की उसके घर के गेट पर दो- तीन दिन के अख़बार पडे है जिसकी रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ गुरु जी के सतसंग में जम्मु गए थे। शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत में बताया कि उनके घर से 15 लाख रुपए और 65 तोले सोना चोरी किया गया है। जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-31 में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस मुकदमें में पहले क्राइम ब्रांच टीम ने एक आरोपी शाहिद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आरोपी शाहिद ने चोरी किए गए आभूषण को अपने गांव सेमरी जिला समभल में रहने वाले इकरार को बेचने के लिए दिया था। इकरार को पहले ही गिरफ्तार कर 150000/- रुपए और सोने के ( एक कढ़ा, एक गले का हार और दो जोड़ी कुण्डल) बरामद किए जा चुके है। इस मुकदमें में आरोपी पितम्बर से 10 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपी ने 5 लाख रुपए पंचायत चुनाव लडकर लगभग सारे पैसे खर्च कर दिए है। आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने दिल्ली के बदरपुर बोर्डर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूर्ण जानकारी के लिए 10 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 

आरोपी ने पूछताछ में बताय़ा कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कर्नल के मकान में चोरी की थी। जिसमें उसके कुछ सोने के आभूषण और 5 लाख रुपए मिले। जिसमें उसने आभूषण तीसरे आरोपी अपने दोस्त को बेचने के लिए दे दिए। आरोपी ने अभी तक फरीदाबाद में 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रखा है। जिसमें थाना सुरजकुण्ड में 5, एनआईटी,सराय और एसजीएम नगर में एक-एक तथा थाना एसजीएम नगर में 2 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-21 मे रहने वाले भगमल के घर से 3 लाख रुपए नगद, 45 तोले सोने और कुछ कागजात जिसमें आधार कार्ड,पैन कार्ड और कम्पनी के सिगनेचर कागजात भी शामिल है। इस मुकदमें में पहले एक आरोपी को गिरफ्ता किया जा चुका है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अन्य बडी चोरी की थी जिसमें आरोपी ने सोने की (4 जोड़ी चोडियां, एक गले का हीरों का हार, एक हीरो की चुडी, 3 अंगूठी, 6 जोड़ी कुण्डल, गले की चेन,) कुछ चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए नगद चोरी किए थे। आरोपी से फरीदाबाद के थाना एनआईटी के मुकदमें में 5000/- रुपए, सेक्टर-31 के मामले मे 10 हजार रुपए, सराय ख्वाजा में 3500/-, सेक्टर-31 के एक अन्य मुकदमें में 1000/- रुपए, एसजीएम नगर में 4000/- रुपए, थाना सुरजकुण्ड के 5 मुकदमों में 85000/- रुपए नगद बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ पूरी होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: