डीएसपी पलवल दिनेश यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस०पी० पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस ने गत दिनांक 29 मार्च 2024 को जिन मुख्य आरोपियों ने सुबह करीब 9:30 ए०एम० आगरा चौक पलवल निकट स्थित मोबाईल दुकान पर फायरिंग की थी उनमें शामिल सभी 6 मुख्य आरोपी एंव योजना में शामिल चार आरोपियों सहित 10 आरोपियों को गिरफतार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी।
फायरिंग वाले गिरफतार पाचों आरोपियों को पेश अदालत कर वारदात में प्रयुक्त हथियार एंव वाहन बरामदगी हेतु 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
डीएसपी ने बतलाया कि थाना शहर पलवल प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने पुलिस रिमांड पर लिए गए सभी पांच आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त पांच पिस्टल, मैगजीन 23 जिंदा कारतूस,तीन मोटरसाइकिल तथा वारदात के दौरान पहने हुए कपड़े बरामद किए गए है।
आरोपियों को आज बाद पुलिस रिमांड अवधि पेश अदालत कर बंद कारागार कराया गया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा और जो भी इसमें संलिप्त होगें जल्द ही पुलिस की गिरफत में होगें। लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो
https://www.facebook.com/reel/1436206613665208
Post A Comment:
0 comments: