Followers

फंक्शन में हुई हवाई फायरिंग, प्रेमपाल सिंह के सीने में गोली लगने से मौत, कार्यवाही की मांग

prempal-singh-death-in-havai-firing-in-noida-jewar

Palwal: अपने भाई और भांजे के साथ दोस्त की बेटी के ससुराल गौतमबुद्धनगर ( नोएडा ) गए पलवल निवासी प्रेमपाल सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गई, यह मामला दो दिन पहले 21 अप्रैल 2023 का है, मृतक प्रेमपाल के भाई यशपाल ने पुलिस स्टेशन जेवर ( गौतमबुद्धनगर ) में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, शिकायत के अनुसार, शाम करीब पांच बजे छत पर छोछक का कार्यक्रम चल रहा था, कई लोग वहां बैठे थे, इसी दौरान कार्यक्रम स्थल पर रोहित ने अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग की, दूसरा फायर किया और गोली सीधे प्रेमपाल सिंह के सीने में आ लगी, आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई, प्रेमपाल सिंह का शव जेवर में स्थित कैलाश अस्पताल शवगृह में रखा गया है, मृतक प्रेमपाल सिंह पुत्र बाबूलाल ग्राम सोलड़ा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा के निवासी थे.

मृतक प्रेमपाल सिंह के भाई यशपाल ने पुलिस को दी गई अपंनी शिकायत में लिखा, प्रार्थी यशपाल पुत्र बाबूलाल जाति राजपूत ग्राम सोलड़ा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा का निवासी है, दिनांक 21/4/23 को मैं अपने भाई प्रेमपाल पुत्र बाबूलाल और व् भांजा सतपाल पुत्र पोहप सिंह, परमिंदर सिंह पुत्र रनपाल निवासी छायंसा जिला फरीदाबाद के साथ अपने दोस्त उदयवीर पुत्र भंवर सिंह निवासी करोल थाना जेवर गौतमबुद्धनगर की बेटी के ससुराल जहांगीरपुर थाना जेवर में गए थे, समय करीब 5 बजे घर के अंदर छत पर छोछक का कार्यक्रम चल रहा था.

हम सभी लोग आसपास की कुर्सियों पर बैठे थे की उदयवीर के दामाद धर्मेंद्र के चाचा का लड़का रोहित पुत्र ज्ञानसिंह निवासी जहांगीरपुर गौतमबुद्धनगर कार्यक्रम स्थल छत पर आ गया और अपने पास लिए हुए नाजायज तमंचे से एक आसमानी फायर किया उसके बाद तमंचे में दूसरा कारतूस डाला और चल गयी, मेरी बगल में बैठे प्रेमपाल सिंह पुत्र बाबूराम निवासी सोलड़ा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा के सीने में गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उनको लेकर इलाज के लिए हम लोग कैलाश अस्पताल जेवर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई, प्रेमपाल सिंह का शव कैलाश अस्पताल शवगृह में रखा है.

इस मामले में प्रेमपाल सिंह के परिजनों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज ना करके सिर्फ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी रोहित को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है जिससे मृतक के परिजनों में नाराजगी है और कडी कार्रवाई की मांग की गई है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: