Followers

दुकान के आगे से ट्रक हटाने को बोला तो कर दिया हमला, युवक की तोड़ी नाक और उसकी मां का हाथ

attack-on-mother-and-son-in-palwal

पलवल सब्जी मंडी में एक दुकानदार और उसकी मां पर हमला किया गया और इस हमले में दुकानदार युवक की नाक तोड़ दी गई, उसकी मां के हाथ तोड़ दिए गए इनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने अपनी दुकान के आगे काफी देर से खड़े ट्रक को हटाने को कहा था, इसी बात से नाराज होकर करीब 15 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पलवल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 325 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है, पीड़ित ने सतीश पुत्र अमर चन्द, 2. राहुल पुत्र सतीश 3. अनुज पुत्र सतीश 4. कृष्ण कान्त पुत्र सतीश, 5. भव पुत्र ना मालूम, 6 तनिष्क पुत्र ना मालूम 7 गौरव पुत्र ना मालूम, 8. पुलकित उर्फ राहुल पुत्र ना मालूम 9. पप्पी पुत्र अमर चन्द 10. 4-5 अन्य व्यक्ति निवासीगण शिव कालोनी पलवल तहसील व जिला पलवल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित बिमलेश पत्नी राजकुमार ने लिखा, मैं सब्जी मण्डी पलवल तहसील व जिला पलवल की रहने वाली हूँ जो कि हमारी एक दुकान सब्जी मण्डी पलवल में है जिस पर दिनांक 18.04.2023 को मेरा बेटा अंशुल गर्ग पुत्र राजकुमार व मै हम दोनो दुकान कर रहा थे जो कि समय लगभग शाम के 08:00 बजे दोषिगण ने जान बुझ कर एक ट्रक को हमारी दुकान के आगे खड़ा कर दिया जो बहुत समय बाद भी नही हटाया तो हमने उस से हाथ जोडकर कहा की भाई हमारी दुकान दारी खराब हो रही है। 

कृपा करके ट्रक को हमारी दुकान से थोडा हटा लो तो वो हमारे साथ गलत व्यवाहर करने लगे जो हम झगडे के डर से चुप होकर दुकान मे बैठ गये जो दोषिगण पूरी साहज बाज व लाठी डण्डे व सरिया लेकर हमारी दुकान के अन्दर घुस कर हमारे उपर हमला बोल दिया जो मेरे बेटे अंशुल को नीचे गिरा कर साथ मार पीट करने लगे और कहने लगे आज तुम्हे हम जान से मार देगे जो मेरा बेटा उन से बचने की कोशिश करने लगा तो उन्होने मेरे बेटे को जान से मारने की नियत से मेरे बेटे के उपर नुकीले हथियार से हमला बोल दिया जो मैने अपने बेटे को मुझे उन से बचाया जो हथियार मेरे बेटे की गर्दन पर लगा और फिर मेरे को नीचे गिरा कर मेरे साथ भी मार पीट की और मुझे भी काफी चोटे मारी जिस से मेरा हाथ में चोट लगी। 

जो हमारे द्वारा शोर मचाने पर वो वहा से भाग गये और जाते जाते धमकी देकर गये की दुबारा हमारे हाथ लगो तो तुम्हे जान से मार देगे जनाब हमारी परेशानी को देखते हुऐ हमारे साथ इंसाफ किया जाये और दोषियो के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करके हमे इंसाफ दिलाया जाये ताकि हमे किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच सके आपकी बहुत महेरबानी होगी। पीड़िता विमलेश ने शिकायत के साथ मेडिकल की कॉपी भी संग्लग्न की, थाना कैम्प पलवल ने एफआईआर दर्ज करके मामलें की जांच शुरू कर दी है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: