Followers

पलवल में विकास भारद्वाज पर अंजुम खान और उसके साथियों ने धारदार हथियार से किया हमला, FIR दर्ज

anjum-khan-and-his-friends-attacked-Vikas-Bhardwaj-in-Palwal

पलवल में विकास भारद्वाज नामक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है, युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, विकास के पिता की शिकायत पर पलवल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 307, 323, 324, 341 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, विकास के पिता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है. पीड़ित विकास भारद्वाज पंचवटी, कालोनी पलवल का निवासी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में विकास भारद्वाज के पिता ने कहा, मेरा लङका विकास भारद्वाज उम्र लगभग 26 वर्ष ने आगरा चौक पलवल पर मोबाईल की दुकान कर रखी है। मेरा लङका विकास भारद्वाज कल दिनांक 28-06-2022 को दिल्ली में दुकान का सामान लेने अपनी गाङी लेकर गया था। लेकिन शाम को घर पर नही आया। मेरे पास रात में समय लगभग 1.00 बजे सूचना मिली कि विकास के कुछ लङको ने उसे जान से मारने की नियत उस पर चाकू से हमला किया है जो सरकारी हस्पताल पलवल में दाखिल हैं..

विकास के पिता ने बताया कि 'मैं सूचना पाकर सरकारी हस्पताल पलवल में पंहुचा जंहा पर डा0 साहब मेरे लङके के टांके वगेरा लगा रहे थे मेरे पूछने पर मेरे लङके विकास ने मुझे बतलाया कि मैं दिल्ली से दुकान का सामान लेकर आ रहा था, बस स्टैण्ड के पास मेरे दोस्त अमित, कुनाल, अमन मिल गये जिनको मैं साथ लेकर उन्हे कैम्प में छोङने के लिये आ रहा था जब मैं समय लगभग 12.15 AM. पर गोलाया पब्लिक स्कूल के पास पंहुचा तो रोङ के साईड में एक गाङी खङी थी जिसमें से 5/6 लङके उतरकर आये और मेरी गाङी को रूकवा लिया उनमें से एक लङका अंजूम पुत्र सुलेमान निवासी शेखपुरा मोहल्ला पलवल था उसने गाङी को रोकते ही बिना किसी बात के मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी बाकी लङको ने भी हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और अंजूम कहने लगा कि आज इसको जान से ही खत्म कर देते हैं, इतना कहते ही अंजूम पुत्र सुलेमान ने अपने हाथ में लिया हुआ चाकू मुझे जान से मारने की नियत से मेरी छाती पर व कमर पर मारा चोट लगते ही मैं निचे गिर गया.

मैंने व मेरे दोस्तो ने बचाओ का बचाओ का शोर किया तो कुछ राहगीर आने लगे तो अंजूम ने कहा कि दुबारा मौका लगाकर इसको जान से ही खत्म करूंगा तथा यह कहकर 5/6 लङके मौका से अपनी गाङी लेकर भाग गये  तथा बाकी लङको का नाम मेरे दोस्त कुनाल, अमन, अमित डागर बता देंगे। मेरे लङके के ज्यादा चोट लगने के कारण इतना कहकर मेरा लङका बेहोश हो गया। विकास की ज्यादा खराब हालत होने के कारण डा0 साहब ने कहा कि इसको जल्दी फरिदाबाद या दिल्ली लेकर जाओ फिर हम एंबुलैंस का प्रंबन्ध करके मेरे लङके को रात में ही सर्वोदय हस्पताल फरिदाबाद में दाखिल कराया जंहा पर डा0 साहब ने मेरे लङके का ऑपरेसन किया ऑपरेसन के बाद भी मेरे लङके की हालत नाजूक बनी हुई है तथा मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण मैं मेरे लङके विकास को सर्वोदय हस्पताल फरिदाबाद से शाम के समय गुरूनानक हस्पताल पलवल में लाकर दाखिल करा दिया जहा पर मेरा लङका  ICU में भर्ती है जो जिंदगी और मौत से झूज रहा है तथा डा0 साहब ने कहा है कि इसका एक ऑपरेसन और होगा हालत बेहद खराब है। मेरे लङके विकास को अंजूम पुत्र सुलेमान निवासी शेखपुरा मोहल्ला पलवल व उसके 5/6 अन्य साथियों ने  बेवजह उसे जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमला किया है अंजूम व उसके अन्य 5/6 साथियों के खिलाफ कानूनी  कार्यवाही की जावे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: