पलवल पुलिस ने कौशल गैंग व बम्भीया ग्रुप पंजाब गैंग के 50 हजार रूपये के ईनामी शार्प शूटर मनोज उर्फ मन्नू को साथी राहुल सहित यशवीर हत्याकांड में गिरफ्तार किया है, आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों पर आधा दर्जन संगीन मामले जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी व शास्त्र अधिनियम के तहत मामलें दर्ज हैं.
पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुए अंडर ट्रेनिंग डीएसपी पलवल शिवा अर्चन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों एवं अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं जिन की पालना के तहत थाना सदर पलवल प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम की टीम ने गांव दीघोट में हुए यशवीर हत्याकांड संलिप्त दो आरोपियों जिनमें एक पर ₹50000 का इनाम घोषित है को धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे होने की संभावना है, जिन्हें पेश अदालत कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि सदर थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम की टीम ने दिनांक 29.03.2022 को मनोज उर्फ मन्नू पुत्र कल्याण वासी पन्हेड़ा खुर्द जिला फरीदाबाद को साथी आरोपी राहुल पुत्र राजबीर वासी आमरू थाना गदपुरी जिला पलवल को गिरफ्तार किया जो आरोपीयान मनोज उर्फ मन्नू व कौशल, टेकचन्द व बम्भीया ग्रुप पंजाब गैंग का शार्प शूटर है अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक मनोज उर्फ मन्नू पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी व शास्त्र अधिनियम के तहत अनेक अभियोग दर्ज है जिन्होंने जून 2021 में अनूप वासी अलावलपुर जिसकी हत्या अपने साथी आरोपी कैलाश डागर वासी अलावलपुर के साथ रंजीश के चलते कैलाश, राहुल, दयाचन्द उर्फ डीलर व 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी व दिनाक 22 मार्च 2022 को गैंगस्टर यशवीर वासी दिघोट की हत्या कौशल व टेकचन्द के कहने पर आरोपी राहुल, मनोज मन्नु पन्हेड़ा, सन्दीप वासी धतीर व 3 आरोपी बम्भीया ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर की थी।
इसके अलावा मनोज मन्नु पन्हेडा, दयाचन्द उर्फ डीलर व टेकचन्द ने मिलकर सितम्बर 2020 में नोएडा में जैकी व अरुण वासी पन्हेड़ा की गोली मार कर हत्या कर दी थी। आरोपी मनोज उर्फ मन्नू पन्हेड़ा व राहुल आमरू दोनो कौशल व टेकचन्द के मुख्य शार्प शूटर है।
Post A Comment:
0 comments: