Followers

पलवल और बल्लबगढ़ में इंटरनेट बंद, उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है पुलिस

internet-shutdown-in-palwal-and-ballabgarh

भारतीय सेना में भर्ती की नई नीति 'अग्निपथ योजना' के विरोध में कल पलवल में उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ, विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। युवाओं ने डीसी आवास की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने भी सख्त रुख अख्तियार किया। पलवल में हुई हिंसा-आगजनी के बाद सोशल मीडिया पर फ़ैल रही तरह-तरह की अफवाहों को  रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पलवल और बल्लबगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है.

DIPR हरियाणा ने गुरुवार शाम 4:54 PM पर ट्वीट कर कहा, गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए #पलवल जिला में मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे। जिला में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी। यानि आज शाम 4:54 PM तक पलवल में इंटरनेट बंद रहेगा।

गुरुवार को ही रात को 10:46 PM पर DIPR हरियाणा की ओर से किये गए ट्वीट में लिखा गया, 'गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए बल्लभगढ़ (फ़रीदाबाद) में भी मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे। यानि आज रात 10:46 PM तक बल्लबगढ़ में भी इंटरनेट बंद रहेगा।

अग्निपथ योजना के विरोध में पलवल में हुई हिंसा के बाद एडीजीपी ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों व मौका के आस-पास मौजूद सी.सी.टी.वी. कैमरों की जाँच करके सभी उपद्रवियों की पहचान की जावे और भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इस प्रकार वारदात की पुनावृत्ति करने की जुर्रत ना कर पाए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: