Followers

पढ़ें, हरियाणा में कोरोना की अब तक की पूरी अपडेट, कितने लोग निगरानी के दायरे में

corona-virus-infection-in-haryana-latest-update-news

फरीदाबाद, 17 मार्च: कोरोना वायरस ने दुनिया के 160 से अधिक देशों में खलबली मचा रखी है, भारत में भी कोरोना के 125 मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अगर हरियाणा की बात करें तो अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन ये सभी 14 मामले विदेशी नागरिकों के हैं जिनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, एक मामला आज आया है जिसमें मलेशिया से आयी एक भारतीय महिला को कोरोना होने की खबर दी जा रही है हालाँकि अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पायी है, रिपब्लिक भारत टीवी ने इस बारे में खबर दिखाई है. अगर आज वाले मरीज को छोड़ दें तो अब तक एक भी हरियाणवी को कोरोना नहीं हुआ है. नीचे 14 विदेशी नागरिकों को छोड़कर हरियाणा सरकार की रिपोर्ट दी जा रही है - जिसे ANI ने ट्विटर पर पोस्ट किया है  -
  1. 2992 लोग निगरानी के दायरे में थे
  2. 2957 लोगों को आइसोलेशन होम में रखा गया
  3. 35 लोगों को हॉस्पिटल में रखा गया 
  4. इनमें से 29 लोगों को टेस्ट निगेटिव होने की वजह से डिस्चार्ज किया गया
  5. 6 लोग अभी भी भर्ती हैं
  6. अब तक 66 लोगों का सैम्पल टेस्ट करवाया गया
  7. 54 लोगों का टेस्ट निगेटिव पाया गया
  8. 0 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया (आज का छोड़कर)
  9. 12 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट का इन्तजार है
  10. 591 लोगों को 28 दिन के लिए निगरानी में रखा गया है
  11. कुल 2401 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है

corona-virus-in-haryana
ANI पर दी गयी अपडेट के अनुसार - कोरोना प्रभावित देशों से आये 35 यात्रियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसमें से 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होनी की वजह से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन उनपर नजर रखी जा रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Gurugram

Haryana

Post A Comment:

0 comments: