Followers

गुरुग्राम में आज 215 कोरोना मरीज बढे, प्रशासन ने उठाए ये कदम, पढ़ें

gurugram-corona-update-4-june-2020-215-positive-patient-increased

फरीदाबाद, 4 जून: गुरुग्राम में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर फैला रहा है, इस जिले में रोजाना सैकड़ों कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, आज रेकॉर्डतोड़ 215 पॉजिटिव मरीज बढे हैं। जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1410 हो चुकी है  जिसमें से 292 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब तक 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

जिले में कोरोना को तेजी से अपने पैर पसारता देखकर प्रशासन ने मरीजों को हैंडल करने की व्यवस्था बढ़ा दी है। गुरूग्राम जिला में नोवल कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सीय तैयारियां पूरी हैं, जिला में आइसोलेशन सुविधा से लेकर सैंपल टेस्टिंग तथा गंभीररूप से संक्रमित मरीजों को दाखिल करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं जुटाई गई हैं ताकि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को अपना ईलाज करवाने में दिक्कत ना हो.
हरियाणा में अब तक 132575 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 3291 पॉजिटिव आये हैं, 124769 लोग निगेटिव आये हैं और 4525 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

नीचे हरियाणा हेल्थ विभाग का बुलेटिन दिया गया है, इसमें फरीदाबाद के शाम के 10 मरीज जोड़े नहीं गये हैं, ये मरीज कल की अपडेट में जोड़े जाएंगे लेकिन हम आज ही इनकी संख्या जोड़कर कुल मरीजों की संख्या 3281 के बजाय 3291 बता रहे हैं।

gurugram-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Gurugram

Haryana

Post A Comment:

0 comments: