Followers

सावधान रहें, सड़क पर घूमने लगे हैं लुटेरे, सेक्टर तीन में मदर डेरी बूथ को लूट लिया, पढ़ें कैसे

faridabad-crime-news-sector-3-mother-dairy-looted-by-2-lutere

फरीदाबाद, 5 जून: शहर की जनता और व्यवसाइयों को अब सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि रोड पर लुटेरे घूमने लगे हैं और लूट पाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों में पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है इसलिए खुद सावधान रहना ही बेहतर है। 

4 जून को सेक्टर 3 में एक मदर डेरी पर लूट पाट की वारदात को अंजाम दिया गया। सेक्टर 3 में आर्मी के पूर्व सूबेदार सुरेंद्र सिंह मदर डेयरी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार 4 जून की सुबह मदर डेयरी पर दो युवक मोटरसाईकिल पर आए और आधी किलो देसी घी मांगा। युवकों द्वारा घी मांगने पर सूबेदार सुरेंद्र सिंह डेयरी के अंदर घी लेने गए, तभी दोनों में से एक युवक ने रुपयों से भरा गल्ला उठाया और देखते ही देखते भाग लिए। 

सूबेदार सिंह ने बताया कि गल्ले मे लगभग 25000 रुपए की रकम थी। सुबह दो तीन घंटे का सारा कलेक्शन इस बॉक्स में था और इसी समय दूध की अधिक विक्री होती है. 

सूबेदार सिंह ने बताया कि लूट की वारदात के बाद उन्होंने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा किया, वह एक बाइक पर बैठकर काफी दूर तक लुटेरों के पीछे गए लेकिन बाइक का पेट्रोल ख़त्म हो गया, उसके बाद उन्होंने दूसरी बाइक पर लिफ्ट मांगकर लुटेरों का पीछा करना चाहा लेकिन तब तक लुटेरे उनकी आँखों के सामने से ओझल हो चुके थे। 

इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। सूबेदार सिंह इस लूट की घटना से डरे हुए हैं। अन्य दुकानदारों में भी डर का माहौल है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: