फरीदाबाद, 5 जून: पिछले महीनें 19 मई 2020 को तिगांव में फायरिंग की वारदात हुई थी, एक युवक के हाथ में गोली भी लगी थी, कई लोगों को जान से मारने की धमकी दी गयी थी, पुलिस ने 20 मई 2020 को IPC 148, 149, 307, 452, 506, आर्म्स एक्ट 25, 54, 59 के तहत मुकदमा नंबर 82 तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
FIR में दी गयी सूचना के अनुसार - मै राकेश पुत्र वासुदेव निवासी कन्नड वाला मंदिर के सामने गांव तिगांव का स्थाई निवासी हूँ, कपिल S/O राजवीर, दिनेश पुत्र तेजपाल निवासी गांव तिगांव से हमारा पुराना पारीवारिक रनजिस थी जो इसी बात पर रात 12 बजे कपिल ,दिनेश निवासी गांव तिगांव व ज्ञान का लडका निवासी गांव भैंसरावली हमारे घर पर आये और गेट बजाया और मेरे पापा ने दरवाजा खोला और सौर सुनकर मै भी जाग गया जो गेट खुलते ही कपिल ने अपने हाथ मे लिया हुआ पिस्टल से सीधा फायर मेरे ऊपर किया मै तो बच गया और गोली सीधे दीवार पर लगी जो दिनेश ने मेरे पापा कि छाती पर पिस्टल रख दी और ज्ञान के लडके ने अपने हाथ मे ली हुई पिस्टल मेरे भाई कपिल पुत्र वासुदेव को सीधी गोली से लगी, कपिल के बाजू मे तेजपाल पुत्र मामचन्द्र , बहादर, लालचन्द्र,निहादर, नरेन्द्र पुत्र बहादर , कपिल पुत्र राजबीर सभी गांव निवासी तिगांव कह रहे थे कि अगर तेजपाल से भिडोगो तो सभी का यही हाल होगा सभी को जान से मार दिया जायेगा जनाब से अर्ज है कि उपरोक्त व्यक्ति और अन्य व्यक्तियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके मेरे परिवार के न्याय दिलाया जाये और मेरे परिवार की सुरक्षा कि जाए प्रार्थी।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं और मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस ने जल्द कार्यवाही की मांग की है।
Post A Comment:
0 comments: