फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने स्नैचिग करने वाले 3 आरोपियों को दबोच कर 13 स्नैचिंग की वारदात को सुलझाया है.
पुलिस आयुक्त संजय कुमार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश व लोकेंद्र सिंह पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह और उसकी टीम ने महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. हिमांशु पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी मयूर विहार फेस-3rd दिल्ली थाना गाजीपुर दिल्ली ।
2. सोनू पुत्र राजेश निवासी सूर्य विवाह पार्ट 2 , थाना पल्ला फरीदाबाद।
3. उमर उर्फ रघु पुत्र याशिन निवासी सूर्य विहार पार्ट - 2 थाना पल्ला।
आरोपी उमर उर्फ रघु द्वारा दिल्ली मे लूट की वारदात करने पर मु० न० 155 दिनांक 8-7-12 U/S 457,397,34 IPC थाना लाजपत नगर न्यू दिल्ली में पहले भी 7 साल की सजा काट चुका है.
जो दिनांक 07-07-18 को तिहाड़ जेल दिल्ली से सात साल की सजा काट कर बाहर आया था और जिस ने बाहर आकर अपना गैंग तेयार किया और दोबारा वारदातोंं को अंजाम देना शुरू कर दिया।
आरोपियों द्वारा पिछले 5 महीनों में निम्नलिखित वारदातों को अंजाम दिया गया है
1. मु० न० 819 दिनांक 3-12-18 U/S 379A IPC थाना सराय खवाजा।
2. मु० न० 462 दिनांक 26-7-18 U/S 379A IPC थाना SEC-31.
3. मु० न० 677 दिनांक 5-12-18 U/S 379A IPC थाना SEC-31.
4. मु० न० 591 दिनांक 4-9-18 U/S 379A IPC थाना सूरज कुंड।
5. मु० न० 821 दिनांक 14-12-18 U/S 379A IPC थाना सराय खवाजा।
6. मु० न० 636 दिनांक 26-9-18 U/S 379B,511,34 IPC थाना सूरज कुंड।
7. मु० न० 66 दिनांक 8-10-18 U/S 379A IPC थाना SEC-17
8. मु० न० 761 दिनांक 26-10-18 U/S 379A IPC थाना सराय खवाजा।
9. मु० न० 690 दिनांक 22-10-18 U/S 379A IPC थाना सूरज कुंड।
10. मु० न० 678 दिनांक 15-12-18 U/S 379A IPC थाना SEC-31
11. मु० न० 768 दिनांक 31-7-18 U/S 379A IPC थाना सेंट्रल।
12. मु० न० 730 दिनांक 13-11-18 U/S 379A IPC थाना सूरज कुंड।
13. मु० न० 394 दिनांक 01-10-18 U/S 379A IPC थाना ओल्ड
क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि आरोपीयान उमर उर्फ रघु, हिमांशु, विक्रम उर्फ सोनू, नशे के आदि है व अपने शौक पूरा करने के लिए छिना-झपटी जैसी खतरनाक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
ये एकांत में अकेली पैदल जाती बच्चो को स्कूल छोड़ने व स्कूल से छुट्टी होने पर घर लाते समय व पार्क में सुबह व शाम के समय घूमने व मार्किट से पैदल आती - जाती ऑरतोंं को अकेली देख उनकी रेकी करके आपना निशाना बना कर पीछे से झपटा मार कर उनके गले में पहनी हुई चैन सोना को छीन कर पलक झपकते ही मौके से भाग जाते थे।
आरोपी बारी बारी से बिना न० की पल्सर मोटर साइकिल का वारदात के समय प्रयोग करते थे ताकि किसी की पकड़ में न आ सके, आरोपी विक्रम व हिमांशु को मोटर साइकिल सहित पकड़ा गया था।
पुलिस और प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियोंं से बरामदगी -
1. 9 चैन सोना
2. 60000/- रूपये नगद
3. वारदात में प्रयोग पल्सर बाइक बरामद कर, अदालत मे पेश किया गया, माननीय अदालत ने 3 आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: