Followers

फरीदाबाद में संगीत की शिक्षा देने में अग्रणी हुनर संगीत महाविद्यालय की विपुल गोयल ने की जमकर तारीफ

 hunar-sangeet-mahavidyalaya-annual-event-vipul-goel

फरीदाबाद: आजकल संगीत के क्षेत्र में भी शानदार करियर बनाया जा सकता है, अब संगीत की शिक्षा देने के लिए फरीदाबाद में भी कई अकादमी खुल चुकी हैं जिसमें से हुनर संगीत महाविद्यालय का नाम सबसे ऊपर है। यहाँ पर हजारों छात्र छात्राएं संगीत सीखकर अपना करियर बना चुके हैं, बच्चे और बड़े लोग भी संगीत सीख रहे हैं। 

इसी 14 अप्रैल को हुनर संगीत महाविद्यालय ने अपना एनुअल इवेंट सेलिब्रेट किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिने तमंत्री और भाजपा उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने पहुंचकर सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद किया और हुनर संगीत महाविद्यालय की भी काफी तारीफ की।

 

उन्होंने कहा - फ़रीदाबाद क्षेत्र के लिए गौरव की बात है की क्षेत्र के सैकड़ो बच्चे अपनी पौराणिक संस्कृति से जुड़कर भारत की परम्परा कों देश विदेशों में प्रचार कर रहे हैं। 

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कों भी याद कर उन्हें मंच से श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक शिक्षक का दृढ़ संकल्प होता है की वो अपने शिष्यों कों खुद से भी अच्छा तराश कर तैयार करें जिस पर विपुल गोयल ने सभी शिक्षको कों भी बधाई दी।

कला का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं होता बल्कि कला समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने का भी एक अच्छा माध्यम है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: