Followers

रावल इंस्टिट्यूशंस ने कक्षा 12 के छात्रों के करियर काउंसलिंग सत्र का किया सफल आयोजन

rawal-institutions-news-in-hindi


फरीदाबाद, रावल इंस्टिट्यूशंस ने विशेष रूप से कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक करियर और परामर्श सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें अपने भविष्य के रास्तों के बारे में निर्णय लेने में मदद करना था। इस कार्यक्रम में अनुभवी करियर परामर्शदाताओं ने भाग लिया, जिन्होंने छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी, कानून और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में विविध करियर के अवसरों के बारे में बताया। 

छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं और छात्रवृत्ति के अवसरों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इंटरैक्टिव सत्र, आमने-सामने परामर्श और प्रेरक वार्ताएँ थीं। परामर्शदाताओं ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें अपने करियर विकल्पों को अपनी रुचियों और योग्यताओं के साथ संरेखित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मौजूद रावल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के  डाइरेक्टर डॉ. राजेश तिवारी तथा डीन डॉ. भावना स्याल ने भी छात्रों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। 

रावल इंस्टिट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप ने इस अवसर पर कहा, "रावल इंस्टिट्यूशंस सदैव छात्र हित में इस प्रकार के ज्ञानवर्धक एवं मार्गदर्शी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। हमारा उद्देश्य छात्रों को उनकी क्षमताओं के अनुरूप उपयुक्त करियर विकल्प चुनने में सहायता प्रदान करना है। भविष्य में भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।" छात्रों ने इस काउंसलिंग सत्र को अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण बताया तथा आयोजन के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: