Followers

रावल इंस्टीटयूशन में हाउसकीपिंग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

rawal-institution-celebrate-housekeeping-week

Faridabad News: रावल इंस्टीटयूशन में  स्थित रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में हाउसकीपिंग सप्ताह  मनाया गया l  इस कार्यक्रम को  होटल मैनेजमेंट के छात्रों के लिए आयोजित किया गया l  कार्यक्रम के अंतर्गत इस कोर्स को कर रहे बहुत से छात्रों ने  विभिन क्रियाओं में अपना उत्साह प्रदर्शित किया l  कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य  छात्रों को अपने तथा अपने कार्यों के प्रति एक जिम्मेवार व्यक्ति के रूप में सामने लाना था l   कार्यक्रम के पहले दिन  घर पर सफाई करते हुए अपनी सेल्फी लेना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे कॉलेज के छात्रों ने बखूबी निभाया l इसके तहत  कॉलेज प्रागण में ही फूल सजावट की वर्कशॉप का आयोजन हुआ  जिसमे यह बताया गया की किस प्रकार से हम भिन्न भिन्न फूलों की सहायता से टेबल, कमरे तथा कॉर्नर्स की सजावट कर सकते है l  कार्यक्रम के दौरान को टॉवल आर्ट से सम्बंधित वर्कशॉप की व्यवस्था की गयी जिसकी सहायता से छात्रों ने यह सीखा की एक तोलिये को सजावट के रूप में किन किन आकृतियों में तब्दील किया जा सकता हैl यह छात्रों को  सीखाने के साथ साथ बहुत ही मजेदार तथा आनंद से भरपूर  सेशन रहा l  छात्र  तथा शिक्षक के संबंधों को  और मजबूत  बनाने हेतु अद्यापकों के  ऑफिस  सजावट  प्रतियोगिता का प्रबंथ किया गया जिसमे छात्रों ने अपने पसंदीदा अद्यापक के ऑफिस को  सुन्दर बनाने के  उत्तरदायित्व को  पूरा किया l कार्यक्रम के एक दिन को कॉलेज के हाउसकीपिंग कर्मचारियों की  तारीफ के लिये  समर्पित किया गया l  इस कोर्स के छात्रों के लिए  एक गेस्ट लेक्चर का भी  बंदोबस्त किया गया तथा हाउसकीपिंग  सप्ताह के आखीरी दिन घर की सफाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्रों को अपने घर के किसी एक कमरे को सफाई से पहले तथा बाद में फोटो के जरिये से प्रदर्शित करना था l  कार्यक्रम के अंतिम दिन छात्रों को सम्बोधित करते हुए इंस्टीटयूशन के एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनिल प्रताप जी ने कहा की जिस प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में एक उच्च मानक की व्यवस्था होती है उसी प्रकार होटल मैनेजमेंट के इस कोर्स के छात्रों से भी एक स्वागत योग्य माहौल, विनम्र तथा विश्वसनीय सेवाएं, स्वच्छता तथा सामान्य रख रखाव सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है और इसी बात पर जोर देते हुए छात्रों से इस कार्यक्रम के माध्यम से  सीखे हुए कार्य तथा कुशलताओं को जीवन में अपनाने के लिए कहा l इसी अवसर पर डॉक्टर राजेश  तिवारी, डायरेक्टर  रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट तथा  डॉक्टर भावना सायल, डीन रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट भी मौजूद रहे l कार्यक्रम में जीतने वाले छात्रों को इनाम  भी दिए गए l

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: