Followers

'इंजीनियर्स डे' पर रावल इंस्टीट्यूशन में कार्यक्रम का आयोजन

 rawal-institution-celebrate-engineers-day

Faridabad News: जकोपुर स्थित, रावल इंस्टीट्यूशन द्वारा 15 सितम्बर 2023 को एम. विश्वरैया के सम्मान में इंजीनियर डे के रूप में मनाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को  देश के  इंजीनियरों की तरफ से किए गए अथक प्रयासों  और  महान दिमाग से नई तकनीकों के प्रयोग  के महत्व से था  l इस अवसर पर रावल इंस्टीट्यूशन ने भविष्य के इंजीनियर के कौशल निर्माण के लिए पोस्टर प्रदर्शनी तथा वीडियो प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय इंजीनियर्स डे की थीम 'सतत भविष्य के लिए इंजीनियरिंग' पर आधारित था l कॉलेज के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l इस प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान छात्रों ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हो रही नयी नयी तकनीकों का प्रयोग  पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया l वीडियो प्रदर्शन प्रतियोगिता  के तहत छात्रों ने इंजीनियर्स  का देश के लिए योगदान, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक इंजीनियरिंग तथा चंद्रयान 3 जैसे विषयों को  प्रदर्शित  किया l  पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता में  कुनिका (बी.टेक,सी एस ई,तीसरा सेमेस्टर ) ने प्रथम स्थान तथा तीपति घोष (बी बी ए, प्रथम सेमेस्टर) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया l वीडियो प्रदर्शन प्रतियोगिता के अंतर्गत  माधव बजाज (बी. एड़, द्वितीय वर्ष ) ने प्रथम स्थान तथा सलोनी

( बी.टेक,सी एस ई,तीसरा सेमेस्टर ) ने दूसरा स्थान पाकर विजय हासिल की l  इस अवसर पर रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी  के निदेशक डॉक्टर हम्बीर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा देश को उन्नति की और ले जाने में  इंजीनियर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है और इसी जजबे और कड़ी मेहनत से देश के भविष्य को संवार सकते हैl इसी अवसर पर उपस्थित  रावल इंस्टिट्यूशंस के एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनिल प्रताप सिंह ने भी छात्रों  को उनके आत्म विश्लेषण, बेहतर समझ, स्वप्रेरणा और आपसी समन्वय जैसे उनके गुणों को विकसित करने के लिए  प्रोत्साहित किया l इस अवसर पर डॉक्टर राजेश तिवारी , निदेशक रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट तथा डॉक्टर भावना सयाल, डीन रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट भी उपस्थित रहे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: