फरीदाबाद, 22 सितंबर। डीसी विक्रम सिंह ने जिला में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा के विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्य शुरू नहीं किए गए हैं, उन्हें यथाशिघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिस भी विभाग की फाइल मुख्यालय में गई है उसके स्टेटस की पूरी अपडेट रखें। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज शुक्रवार को एफएमडीए, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पंचायती राज, यूएलबी सहित अन्य कई विभागों के मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों की एक एक करके विभागवार समीक्षा की।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा विकास कार्यों में जिस भी विकास परियोजना पर कार्य हो रहा है उस कार्य पर पूरी नजर रखें ताकि विकास कार्य अच्छी तरह से हो सकें। निर्माण प्रक्रिया के दौरान विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी समय निर्माण सामग्री के नमूने लेकर जांच लैब से कराई जा सकती है। आमजन को विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वो विकास योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय समय पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जाए। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और विकास कार्य समय पर पूरे होंगे। मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी गतिविधियों को पोर्टल पर अपडेट करें।
बैठक में एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल कम सीटीएम अमित मान, डीआरओ बिजेंद्र राणा, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, पीडब्लूडी बी एण्ड आर के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिन्धु सहित मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों जुड़े विभागों के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: