Followers

रावल इंस्टीट्यूशंस में 'विश्व रक्तदाता दिवस' के अवसर पर प्रेरणादायक सत्र का अयोजन

inspirational-session-on-world-blood-donor-day-at-raval-institutions

रावल इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति और साथ ही साथ समाज और देश के हित के  प्रति अपने उत्तरदायित्व के के प्रति सचेत रहा है। इसी श्रृंखला में रावल इंस्टीट्यूशंस में बी.टेक के छात्रों के लिए विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रेरणादायक सत्र का अयोजन किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस 2023 का नारा/ थीम “खून दो, प्लाज्मा दो, जीवन बांटो, बार-बार बांटो” है। 

कार्यक्रम की शुरुवात द्वीप प्रज्वलन से की गई। इस सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत अत्रि,सर्जन ESIC हॉस्पिटल ,फरीदाबाद और सामाजिक कार्यकर्ता, और  चांदनी आज़ाद अली, संस्थापक/अध्यक्ष, वूमेन पावर एनजीओ थे । इस अवसर पर डॉ. हेमंत अत्रि ने कहा कि नियमित रक्तदान करना शरीर के लिए लाभकारी होता है। रक्तदान करने की आदत आपको कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों के खतरे से बचा सकती है। इसके अलावा सबसे आवश्यक बात, रक्तदान को लेकर चली आ रही अफवाहों के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे बिल्कुल कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित है। इस पुनीत कार्य में उनके परिवार का भी सराहनीय योगदान रहा है। 

डॉ. हेमंत अत्रि ने  सभा में उपस्थित सभी को शपथ दिलवाई कि जब भी कभी किसी को रक्त की जरूरत होगी, अपने खर्चे पर बिना किसी लोभ, लालच के, जाति-धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करूंगा, की शपथ दिलाई। चांदनी आज़ाद अली ने अपनी जीवन-यात्रा के अनुभवों को सांझा करके सभी को रक्तदान करने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. हम्बीर सिंह, डायरेक्ट (आर.आई.ई.टी.) ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस 2023 का नारा नियमित रूप से रक्त और रक्त उत्पादों की सुरक्षित और टिकाऊ आपूर्ति बनाने के लिए रक्त या रक्त प्लाज्मा देने के महत्व पर प्रकाश डालता है जो हमेशा दुनिया भर में उपलब्ध हो सकता है, ताकि सभी जरूरतमंद रोगियों को समय पर जीवन रक्षक उपचार मिल सके। रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह ने कहा की वैश्विक स्तर पर समय पर खून न मिल पाने के कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। भारत में भी रक्त की कमी का मामला एक गंभीर विषय रहा है और इस जोखिम को देखते हुए रावल इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक  करता रहता है। इस अवसर पर बी.एड. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सोनल छाबड़ा ने कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: