रावल इंस्टीट्यूशंस द्वारा वार्षिक इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट, रावलम्पिक्स 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के 22 विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करने वाले 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राजीव कुमार, एसीपी (मुजेसर) एवं अनिल कुमार SHO सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन द्वारा ध्वजारोहण तथा मशाल प्रज्वलित करने के साथ हुई। श्री राजीव कुमार, (एसीपी) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पैरालिंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री सिंहराज अधाना ,जिन्होंने 2020 पैरालिंपिक (टोक्यो) में रजत और कांस्य पदक जीते थे, उपस्थित रहे।
श्री अधाना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं को सहयोग, एकता और अनुशासन की भावना जैसी सद्गुण अवधारणाओं का महत्व सिखाना होता है। प्रमुख खेलों में जो विजेता रही, उनमें जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वाईएमसीए), फरीदाबाद के छात्रों ने वालीबाल और कबड्डी का रोमांच भरा फाइनल रावल इंस्टीट्यूशन के छात्रों ने जीता, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा ने बास्केटबॉल का फाइनल मैच जीता I शतरंज में पुरुष वर्ग में तनुज, एमवीएन यूनिवर्सिटी,पलवल ने स्वर्ण पदक और अनीश, अरावली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने रजत पदक जीता और महिला वर्ग में ,जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी, (वाईएमसीए) की खुशमीत ने स्वर्ण पदक और रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की सलोनी ने रजत पदक जीता I
टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग में के आर मंगलम विश्वविद्यालय, गुड़गांव के देव मेहलावत ने स्वर्ण पदक और रजत ने रजत पदक और महिला वर्ग में एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की अमृता घोष ने स्वर्ण पदक और भावना ने रजत पदक जीता I कैरम में पुरुष वर्ग में ,रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के दीपांशु जांगड़ा ने स्वर्ण पदक और सौम्या, रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने रजत पदक जीता और महिला वर्ग में रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की काकुल रावत स्वर्ण पदक और प्रियंका ने रजत पदक जीता I इस प्रकार बहुत से विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में पदक जीत कर अपने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। पुरुष वर्ग में, सर्वश्रेष्ठ एथलीट वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सोहना, गुरुग्राम के सोहिल को और महिला वर्ग में, सरस्वती महिला महाविद्यालय, (पलवल), गीतिका को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को ट्राफी, मैडल एवं सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. हंबीर सिंह, डॉ. निरजना सुपर्णा और डॉ. भावना स्याल भी मौजूद रहे। रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक श्री अनिल प्रताप सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विजेताओं और प्रतिभागियों को अनुकरणीय खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम के अच्छे आयोजन के लिए पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की ।
Post A Comment:
0 comments: