Followers

'मंडल स्तरीय बाल महोत्सव' में पहुंचे तिगांव MLA राजेश नागर, बच्चों की हरसम्भव मदद का दिया भरोसा


फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 के आज दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी व शोलो डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद, पलवल व नूंह से आए सरकारी/ गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने आज भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने शोलो डांस में पधारो म्हारे देश, नगाड़ा संग ढोल बाजे, निमूडा-निमूडा, पंजाबी गीत रेशमी गरारे वालिए, आयो रे म्हारो ढोलना व मत छेड़ बलम मेरे चूंदड़ न्य आदि जैसे लोकप्रिय गीतों से अपनी कला को प्रस्तुत करने का का कार्य किया। आज के कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी (ना०) बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

प्रतियोगिता के सांयकालीन सत्र में तिगांव से विधायक राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा (बबली), समाज शास्त्री व शिक्षाविद डॉक्टर एमपी सिंह, रेडक्रॉस से पुरुषोत्तम व विजेंद्र सौरोत ने कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। तिगांव विधायक राजेश नागर ने कहा, भाजपा सरकार बच्चों के अग्रिम विकास के लिए हमेशा अग्रसर रही है, बच्चों को सरकार से हर संभव मदद की सुविधा मुहैया करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा 

उपमंडल अधिकारी (ना०) त्रिलोकचंद ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद के द्वारा बच्चों में प्राकृतिक गुणों को निखारने का कार्य किया जा रहा है। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीखने और पढ़ने में बहुत अंतर है। पढ़ना जितना आसान है उतना सीखना नहीं। सीखे हुए व्यवहार को ही जीवन में अपनाना सभी का मुख्य कार्य होना चाहिए। जीवन में बहुत कुछ बदला जा सकता है। परंतु प्राकृतिक व्यवहार में बदलाव लाना मुश्किल होता है। बच्चों को चाहिए कि वो प्राकृतिक व्यवहार को निखार कर अपनी सफलताओं की ओर अग्रसर हो।

उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद का धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों की अनूठी प्रतिभा को निखारने का बाती में एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इसी बीच उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के मंच का भी दौरा किया, जहां प्रतिभागियों से उन्होंने कई सवाल भी पूछे और उनकी प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए बधाई भी दी।

मंडल स्तरीय शोलो डांस की प्रतियोगिताओं में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल स्कूल सेक्टर-14, फरीदाबाद, द्वितीय स्थान लिटिल जीनियस स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में द्वितीय ग्रुप में प्रथम स्थान डायनसिटी इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उजीना, नूंह ने प्राप्त किया। तृतीय समूह में प्रथम स्थान विद्या निकेतन स्कूल, एनआईटी नं दो फरीदाबाद व द्वितीय स्थान प्रकाश बाल भारती स्कूल, डबुआ कालोनी, फरीदाबाद तथा चतुर्थ ग्रुप में प्रथम स्थान भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 7 फरीदाबाद ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान सेंट पीटर स्कूल, सेक्टर 16, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान विजडम वैली स्कूल, पलवल, ग्रुप 3 में प्रथम स्थान गोलाया प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल, पलवल व द्वितीय स्थान फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर 31, फरीदाबाद तथा चतुर्थ ग्रुप में प्रथम स्थान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लक्कड़पुर, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान के केसीएम स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुश्मेन्दर यादव, जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन श्रीपाल करहाना, शिक्षा विभाग से कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुशील कनवा, रामेश्वर रावत नायक मंडल के सदस्य बृजमोहन भारद्वाज, डॉ बलराम आर्य, देवेंद्र गोड, डॉ सुप्रिया ढांडा, डॉ राजकुमार गोगा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: