Followers

MBBS छात्रा डॉ वंशिका त्यागी एवं गांव की प्रतिभावान बालिकाओं ने ददसिया गांव में किया ध्वजारोहण

Faridabad Dadasiya Gaon, MBBS Student Dr Vanshika Tyagi hoist flag on Independence Day

faridabad-dadasia-gaon-mbbs-student-vanshika-tyagi-hoist-flag

फरीदाबाद - 15 अगस्त। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मूलंमन्त्र हरियाणा एक हरियावी एक और  ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' नारे को सार्थक करते हुए बेटियों को पूर्ण सम्मान दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस समारोह में ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षेत्रों के सरकारी स्कूल में आयोजित होने वाले समारोह में उस क्षेत्र की सर्वाधिक शिक्षित बालिकाओं के कर कमलों से ध्वजारोहण कराने की शुरुआत से लड़कियों की पढाई को लेकर समाज का दृष्टिकोण में बदलाव देखने को मिल रहा है।

ददसिया गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की सभी वर्गों की सर्वाधिक शिक्षित एवं प्रतिभावान बालिकाओं के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें एमबीबीएस की छात्रा डॉ वंशिका त्यागी, एमएससी की छात्रा आदिति त्यागी और बीबी की छात्रा पूजा प्राचा

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुख्य अध्यापक जोगिंदर कुमार, गांव की सरपंच प्रीति कौशिक, अध्यापक मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, रंजना वर्मा, संदीप कुमार,नरेंद्र कुमार, नवीन शारदा व रजनी त्यागी अंजु वर्मा थी। 

एसएमसी कमेटी सदस्य तन्नू ,सोमा कौर, शहनवाज, बाला, पंचायत सदस्य सुमन गोयल, जितेंद्र त्यागी उर्फ़ रम्पी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से पूर्ण प्रस्तुति कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रसाद वितरण श्रीमती प्रीति कौशिक द्वारा कराया गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: