Followers

30 महीनें में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन बन जाएगा वर्ल्ड क्लॉस, जानिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

faridabad-railway-station-will-become-world-class-in-30-months

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लॉस रेलवे स्टेशन बनाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह जानकारी दी, उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का कार्य कितने दिन में पूर्ण हो जाएगा और इस परियोजना में कितनी लागत आएगी। इस परियोजना की प्रगति की स्थिति लेने के लिए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कल ( 14 सितंबर ) उद्योग भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.

फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, शीघ्र ही फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। यह नवीनीकरण कार्य सुंदर कला और आधुनिकता का समामेलन होगा। नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस स्टेशन की योजना बनाई गई है। इस परियोजना में ₹261.97 करोड़ की लागत आएगी। परियोजना की अवधि 30 महीने है, अप्रैल 2025 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है.

स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाता डिजाइन बनेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के दोनो तरफ से कनेक्टिविटी मिलेगी। 2 मल्टीलेवल कार पार्किंग की मदद से लोगों को पर्याप्त पार्किंग की सुविधा मिलेगी। स्थानीय परिवहन के साथ एकीकरण होगा। इसके अलावा भविष्य के मेट्रो स्काईवॉक के साथ होगा कनेक्शन का प्रावधान होगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: