Followers

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया BCCI पर बड़ा फैसला, जय शाह और सौरव गांगुली पर होगा ये असर

supreme-court-judgement-on-jay-shah

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह का कार्यकाल बढ़ गया है, सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के संविधान में संशोधन की मंजूरी दे दी है, कूलिंग ऑफ पीरियड से जुड़े विषय पर मंजूरी दी। लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशों के मुताबिक़ 6 साल की मियाद पूरी होते ही पद से हटना होता है। जय शाह, सौरव गांगुली के 6 साल पूरे हो गए थे। 6 साल राज्य क्रिकेट संघ या BCCI दोनों मिलाकर था मगर अब SC ने 6 साल का वक्त सिर्फ़ BCCI के लिए निर्धारित किया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब गांगुली और जय शाह का कार्यकाल 3-3 साल के लिए बढ़ गया है, सौरव गांगुली 23 अक्टूबर 2019 को BCCi के अध्यक्ष बने थे वहीँ जय शाह ने 24 अक्टूबर 2019 को BCCI के सेक्रेटरी का पद संभाला था, दोनों का कार्यकाल अगले महीनें खत्म हो रहा था, लेकिन कार्यकाल बढ़ाने के लिए BCCI ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम ने सुनवाई करते हुए BCCI को संविधान में संसोधन करने की मंजूरी दे दी.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: