Followers

नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी, रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड

india-beat-austraia-in-second-t-20-in-nagpur

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए तीन टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6  विकेट से हराकर पहली हार का न सिर्फ बदला लिया बल्कि सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली है, अब तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा जो रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। आपको बता दें कि ऑउटफील्ड गीला होने के कारण आज मैच देरी से शुरू हुआ जिसकी वजह से 8-8 ओवरों का ही मैच हो पाया।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया, इस मैच में भारत ने दो बदलाव किये, उमेश यादव की जगह ऋषभ पंत को मौक़ा मिला और भुवनेश्वर कुमार की जगह बुमराह को जगह मिली, जो लम्बे समय बाद वापसी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 90 रन बनाये। मैथ्यू वेड ने नाबाद 43 रन बनाये तो वहीँ कप्तान एरोन फिंच ने 31 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से किफायती गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके। एक विकेट जसप्रीत बुमराह को भी मिला था, दो बल्लेबाज रनऑउट हुए थे.

निर्धारित 8 ओवरों में 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात बेहद शानदार रही, पहले ओवर में ही 3 छक्के लग गए, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा लय में दिखाई दिए, हेजलवुड के पहले ही ओवर में दो गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए, इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया, टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी बन गए हैं, उनके नाम 176 छक्के दर्ज हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: