Followers

फरीदाबाद: सांसद खेल महोत्सव स्थगित, जानिए अब कब होगा

sansad-khel-mahotsav-extend

फरीदाबाद, 25 जनवरी। जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि 26 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव को फरवरी के दूसरे सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के लिए जिन लोगों की इंट्री प्राप्त हुई हैं उन्हें दोबारा इंट्री करने की आवश्यकता नहीं है।

सांसद खेल महोत्सव में यह होंगे  खेल:-

सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, सर्कल कबड्डी एवं नेशनल स्टाइल कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, पैरा बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्सा कस्सी, खो-खो, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉक्सिंग और तीरंदाजी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

कहां-कहां होंगी खेल प्रतियोगिताएं:-

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, सर्कल कबड्डी एवं नेशनल स्टाइल कबड्डी, रस्सा कस्सी, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉक्सिंग और तीरंदाजी खेल प्रतियोगिताएं सेक्टर-12 खेल परिसर में, फुटबॉल की प्रतियोगिता नाहर सिंह स्टेडियम और मोडरें स्कूल सेक्टर-17 में,  बैडमिंटन, पैरा बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कुश्ती की प्रतियोगिताए इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-31 में, वॉलीबॉल की प्रतियोगिता नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम आगरा चौक पलवल में आयोजित की जाएँगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: