Followers

भारतीय महिलाओं ने 3-0 से दी इंग्लैंड को पटखनी, हार के बाद बीच मैदान में रोने लगी इंग्लिश खिलाड़ी

india-women-defeat-3-0-england

इंग्लैंड में 3-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ करके भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली, 23 साल बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में सीरीज जीती है. यह पहली बार है जब भारत ने एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की है. भारत से हारने के बाद इंग्लैंड की खिलाड़ी बीच मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगी, इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में भी मातम सा माहौल बन गया.

आपको बता दें कि इस मैच में एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसपर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, दरअसल आखिरी वनडे मैच में भारत को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी और इंग्लैंड को 39 गेंदों में 18 रन बनाने थे, भारतीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बॉलिंग के लिए रनअप शुरू किया, बॉल डाली भी नहीं थी कि नॉन स्ट्राइकर इंग्लिश खिलाडी क्रीज से काफी आगे निकल गई, चालाकी दिखाते हुए दीप्ति ने रन ऑउट कर दिया। क्रिकेट में इसे माकंड कहा जाता है और आईसीसी नियमों के मुताबिक़, ऐसा करना जायज है.

इस हार के बाद इंग्लैंड की महिला टीम तो निराश है साथ ही पुरुष टीम भी सोशल मीडिया पर कानून बता रही है. इंग्लैण्ड के कुछ खिलाड़ी इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं, जबकि ये खेल भावना के विपरीत नहीं है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: